चेन स्नेचिंग प्रकरण: मुठभेड़ में दो सहित चार अरेस्ट, लालपुर-पाण्डेयपुर में नए कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज, चेन बरामद...
वाराणसी पुलिस की पिस्तौल लंबे अरसे के बाद सोमवार को गरजी. पुलिस ने साफ कर दिया कि अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई लापरवाही नहीं होगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस की पिस्तौल लंबे अरसे के बाद सोमवार को गरजी. पुलिस ने साफ कर दिया कि अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई लापरवाही नहीं होगी. लालपुर-पांडेयपुर के काशीराम आवास ग्राम ऐडे में अर्द्धनिर्मित बाउन्ड्री वाल के पास से क्राइम ब्रांच, शिवपुर और लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दबिठुआ थाना फूलपुर निवासी किशन सरोज और करदहां (असबरनपुर) जलालपुर, जौनपुर निवासी विक्की उर्फ चन्दन जैसवार को गिरफ्तार किया. पुलिस पार्टी द्वारा रोके जाने के बाद किशन ने फायरिंग कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो किशन के बाएं पैर में जा लगी. इनके पास से असलहा और कारतूस बरामद हुआ, जिसको लेकर लालपुर-पांडेयपुर थाने में नए कानून के तहत पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डीसीपी वरुणा/क्राइम चंद्रकांत मीणा ने बताया कि किशन सरोज और विक्की उर्फ चन्दन जैसवार से तीसरे आरोपी के बारे में तीसरे आरोपी मलहथ (फुलपुर) निवासी विकास कुमार को शिवपुर पुलिस ने उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में विकास कुमार ने बताया कि लूट की चेन को हम लोगों ने सनातन नगर कालोनी फुलवरिया में शिवम कुमार नाम के सोनार को बेच दिया है. शिवम वर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने नोची गई चेन का 15 टुकड़ व एक गला हुआ टुकड़ा बरामद किया.
पहले भी कर चुके है स्नेचिंग
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह 25 जून को भी शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक महिला से सोने की चेन लूट किये थे. उसके बाद इनका मनोबल बढ़ गया और शांतिकुंज अपार्टमेंट (शिवपुर) से फिर 30 जून को महिला से चेन स्नेचिंग किया. तीनों ने बताया कि यह अपना शान-शौकत के लिए चेन स्नेचिंग करते है. घटना में यह विक्की उर्फ चन्दन जैसवार की बाइक इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, लूट की चेन बेचने से मिले ₹ 24 हजार 850 रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है.