Varanasi: ई-रिक्शा चालक यूनियन ने भी किया नगर-निगम का घेराव, अपनी समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त से मिले...
अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन पुलिस और नगर निगम से पीड़ित होकर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव करने पहुंचा. नगर निगम के गेट पर बैठ कर ई रिक्शा चालकों ने प्रतीकात्मक रूप से नगर निगम के गेट को जाम कर दिया. जिसके बाद अपर नगर आयुक्त अनिल यादव टोटो चालकों के अध्यक्ष प्रवीण काशी से मिले. ई रिक्शा चालकों ने अपनी सभी समस्याओं को एक-एक कर अनिल यादव के समक्ष रखा. यूनियन अध्यक्ष ने अनिल यादव को लिखित मे ज्ञापन भी दिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन पुलिस और नगर निगम से पीड़ित होकर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव करने पहुंचा. नगर निगम के गेट पर बैठ कर ई रिक्शा चालकों ने प्रतीकात्मक रूप से नगर निगम के गेट को जाम कर दिया. जिसके बाद अपर नगर आयुक्त अनिल यादव टोटो चालकों के अध्यक्ष प्रवीण काशी से मिले. ई रिक्शा चालकों ने अपनी सभी समस्याओं को एक-एक कर अनिल यादव के समक्ष रखा. यूनियन अध्यक्ष ने अनिल यादव को लिखित मे ज्ञापन भी दिया.
रुट बदलने से भी आक्रोश
दो दिन पूर्व मैदागिन का रूट बदलने को लेकर चालकों मे बहुत आक्रोश व्याप्त है. रूट बंद होने से ई रिक्शा चालकों की कमाई खत्म होने का खतरा है और बेरोजगारी बढ जाएगी. देश में सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरियां सीमित हैं. नौजवान एक ई रिक्शा बैंक से किश्त पर लेकर परिवार का भरणपोषण कर रहा. महंगाई के दौर में परिवार चलाना और बैंक की किश्त भरना बहुत बडी चुनौती है.
प्रवीण काशी ने कहा कि चुनाव से पहले पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन को आश्वासन दिया था कि ई रिक्शा चालकों के सभी मांगों को चुनाव बाद तुरंत लागू किया जाएगा, लेकिन चुनाव होने के पश्चात एक लंबे समय इंतजार के बाद भी ई रिक्शा चालक को स्टैंड, पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई. पुलिस प्रशासन का बुरा बर्ताव जारी है. स्टैंड, पार्किंग और टोटो स्टाप चिन्हित नहीं होने की वजह से रोज चालकों का चालान हो रहा है. पुलिसकर्मी रोज मारपीट करने, गाडी का तार खींचने, चालक को बर्बरता से मारने, गाडी पंचर करने से बाज नहीं आ रहे. एक दिन यातायात पुलिस एक कार्यक्रम करके अपनी पीठ थपथपा लेती है फिर वही शोषण और अत्याचार चालू रहता है। इसलिए आज विवश होकर यूनियन ने घेराव किया। प्रवीण काशी का कहना है कि टोटो चालक नगर निगम को पार्किंग और स्टैंड का 10 रुपये का शुल्क देने के बाद उसी स्थान पर टोटो खडी करने पर यातायात पुलिस चालान भी काटती है. अब यह नगर निगम और यातायात पुलिस बताए कि आखिर टोटो चालक अपनी ई रिक्शा कहाँ खडी करे? आखिर हमसे नगर निगम शुल्क क्यों ले रहा है? हम टोटो चालकों का शोषण कब रुकेगा? नगर निगम के कर्मचारी भी टोटो चालकों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हैं जिसे लेकर चालकों मे बहुत आक्रोश है.
नगर निगम के घेराव मे जुबेर खान बागी, घनश्याम यादव, बबलू अग्रहरी, शशिकांत, अशोक सेठ, जागेश्वर सेठ, विवेक, अमित कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, सागर साहनी, राजू, गौतम कुमार सैनी, भोला कुमार, शमीम आलम, अंकित निगम, सागर राय, मोहित देव वंशी, राजू राजभर प्रिंस, ऋषि केश कुमार, पप्पू सिंह, रवि गुप्ता, सुनिल खरवार, नवीन गुप्ता, विशाल शर्मा, अजय कुमार आदि सैकड़ों की तादाद में चालक नगर निगम के घेराव मे उपस्थित रहे.