Hathras Satsang Stampede : सत्संग में मचे भगदड़ का दर्दनाक मंजर, अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते परिजन, चारों ओर बिखरी दिखी लाशें, हेल्पलाइन जारी ,देखें तस्वीरें...

सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. वहीं कई घायल बताए जा रहे है. इस हादसे में कईयों ने अपनों को खो दिया है, तो कोई रोते-बिलखते अपनों की तलाश कर रहा है.

Hathras Satsang Stampede : सत्संग में मचे भगदड़ का दर्दनाक मंजर, अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते परिजन, चारों ओर बिखरी दिखी लाशें, हेल्पलाइन जारी ,देखें तस्वीरें...

Hathras Satsang Stampede : यूपी के हाथरस में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी, यहां सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. वहीं कई घायल बताए जा रहे है. इस हादसे में कईयों ने अपनों को खो दिया है, तो कोई रोते-बिलखते अपनों की तलाश कर रहा है. चारों तरफ शव पड़े हुए है.  इस दर्द भरे मंजर की तस्वीरें देख, सभी की आंखे नम हो गई है,आइए एक नजर डालते है भगदड़ की इन तस्वीरों पर…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है.

 इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत कई बड़े नेताओं ने इस घटना पर शोक जताया जताया है. 

शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है. दर्जनों लोग बेहोशी की अवस्था में इलाज को पहुंच रहे. घायलों को टेम्पो, बस, ट्रक में  डाल कर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा. मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. योगी ने अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा) और आयुक्त (अलीगढ़) के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं.

लखनऊ से यूपी सरकार के दो मंत्री लक्ष्मी नारायण और मंत्री संदीप सिंह हाथरस मौके पर जा रहे हैं. ​यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार हाथरस रवाना हो गए हैं.

डीएम हाथरस आशीष पटेल ने कहा कि अत्यधिक उमस के कारण ये हादसा हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. एक उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित की गई है.

हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 05722227041, 05722227042 जारी किये गये हैं.