काशी-तमिल संगमम का PM करेंगे शुभारंभ, 19 को साढ़े तीन घंटे रहेंगे अपनी काशी में...

देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी 19 तारीख को साढ़े 3 घंटे के लिए काशी प्रवास करेंगे. इस दौरान व काशी तमिल संगमम का उद्घाटन और श्री विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.

काशी-तमिल संगमम का PM करेंगे शुभारंभ, 19 को साढ़े तीन घंटे रहेंगे अपनी काशी में...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी से तमिलनाडु के रिश्तो को और प्रगाढ़ बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित काशी तमिल संगमम का शुभारंभ 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी 19 की दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे और यहां करीब साढ़े 3 घंटे बिताएंगे। इस दौरान जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम के आगमन की सूचना के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आज यानी बुधवार को एसपीजी भी वाराणसी पहुंच जाएगी। 

एक महीने तक चलने वाले संगमम का उद्घाटन प्रधानमंत्री बीएचयू के एमपी थियेटर मैदान में करेंगे. इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भी जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में अनूठा आयोजन किया जाएगा. काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के 12 प्रमुख मठ मंदिरों के आदिनम (महंत) को काशी की धरा पर पहली बार सम्मानित किया जाएगा. महामना की बगिया में आयोजित भव्य समारोह में सम्मान समारोह के बाद प्रधानमंत्री गवान शिव के ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ और रामेश्वरम के एकाकार पर आदिनम से संवाद भी करेंगे.

बता दें, पीएम शनिवार को विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से उनका हेलीकॉप्टर बीएचयू हेलीपैड पर उतरेगा. पीएम काशी से तमिलनाडु के अटूट रिश्ते पर आयोजित प्रदर्शनी और युवा मेले का भी शुभारंभ करेंगे. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम के आगमन की सूचना मिल रही है. दोपहर में वह साढ़े तीन घंटे वाराणसी में रहेंगे. इस आयोजन को लेकर पीएम पहले से काफी उत्सुक थे, जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था.