नीरज कुमार पांडेय बने एडीसीपी गोमती जोन: पांच ACP को मिली नई तैनाती, जाने किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी...

पुलिस कमिश्नर ने पांच सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और एडीसीपी गोमती जोन की भी तैनाती मंगलवार रात साढ़े आठ बजे कर दी है.

नीरज कुमार पांडेय बने एडीसीपी गोमती जोन: पांच ACP को मिली नई तैनाती, जाने किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट की सीमा का विस्तार के बाद गोमती जोन अस्तित्व में आने के बाद अब अफसरों की तैनाती की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने पांच सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और एडीसीपी गोमती जोन की भी तैनाती मंगलवार रात साढ़े आठ बजे कर दी है.

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण रहे नीरज कुमार पांडेय को एडीसीपी गोमती जोन एवं प्रोटोकॉल बनाया है. वही सहायक पुलिस आयुक्त रहे अमित कुमार श्रीवास्तव को एसीपी सारनाथ बनाया है. क्षेत्राधिकारी पिंडरा अतुल अंजान त्रिपाठी को सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा, क्षेत्राधिकारी सदर विदुष सक्सेना को सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया, क्षेत्राधिकारी वीवीआईपी अंजनी कुमार राय को सहायक पुलिस आयुक्त राजातलाब और क्षेत्राधिकारी बड़ागांव अजय कुमार श्रीवास्तव एसीपी कार्यालय बनाया गया है.