नहीं रुकी जीवनरक्षक दवाईयों की कालाबाजारी तो सड़क पर उतरेंगे व्यापारी...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी को रोकने की मांग को लेकर अब वाराणसी व्यापार मंडल आगे आया है। व्यापारियों ने कहा है कि कोरोना के मुश्किल दौर में अवसर तलाशने वाले लोगों को बख्शना नहीं चाहिए। रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी नहीं थमी तो अब हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। रविवार को वर्चुअल बैठक के दौरान वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यह बातें कहीं।
अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ने कहा कि अस्पतालों में समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। रेमडेसिविर की कालाबाजारी नहीं थम रही। कोविड के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर पर बात नहीं हो पा रही है।
व्यापारियों ने मांग की है कि कोविड वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगे ताकि बाहर बैठे तीमारदारों को स्क्रीन पर सब कुछ दिख सके। साप्ताहिक बंदी को तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर कम से कम दो-दो दिन सप्ताह में और बढ़ाया जाए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।