निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मी करेंगे 17 दिन तक आंदोलन, 2 दिन देश भर के बैंकों में रहेगी हड़ताल...
Bank workers will protest against privatization for 17 days there will be a strike in banks across the country for 2 days. निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मी करेंगे 17 दिन तक आंदोलन, 2 दिन देश भर के बैंकों में रहेगी हड़ताल।
वाराणसी, भदैनी मिरर। निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की। इसकी जानकारी एआईबीओसी, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के अध्यक्ष, अभिषेक श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि चरणबद्ध आंदोलन का आगाज सात दिसंबर से होगा। इस आंदोलन की कड़ी में आगामी 16 व 17 दिसंबर को देश भर के सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी।
उन्होंने बताया कि यूपीएफबीयू ने निजीकरण के विरोध में अखिल भारतीय स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय किया है। श्रीवास्तव ने बताया है कि सरकार की बैंक विरोधी नीतियों और सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यह आंदोलन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ही सरकार बैंकिंग संशोधन बिल लाने वाली है जिसके तहत प्रथम चरण में दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा होनी है। ऐसे में बैंकर्स केंद्र के इस कदम को रोकने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि बात सिर्फ दो बैंकों के निजीकरण की नहीं है, बल्कि इसी तरह धीरे-धीरे सभी सरकारी बैंकों के अस्तित्व पर संकट पैदा होने की आशंका बढ़ गई है। इस प्राइवेटाइजेशन को रोकने की जिम्मेदारी एआईबीओसी के शीर्ष नेतृत्व ने लिया है। इसी क्रम में शीर्ष नेतृत्व ने 24 नवंबर से तीस नवंबर तक भारत यात्रा निकाली थी। अब दिसंबर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकारी बैंको के निजीकरण से आम जनता, गरीब, किसान, छोटे तबके के व्यापारी आदि सभी प्रभावित होंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी बैंकों को जानबूझकर कर निजी घरानो को फायदा पहुंचने के लिए बेचा जा रहा है। सरकार कुछ खास लोंगो के इशारे पर काम कर रही है। देश के लगभग हर छेत्र को बेचने में लगी है। ऐसे में सभी बैंककर्मी इस बिकवाली का पुरजोर विरोध करने का फैसला लिया है।
इस तरह होगा आंदोलन
-7 दिसंबर- सभी जिलों व टाउन एरिया में बैंक कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
-8 दिसंबर- राज्य मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन
-9 दिसंबर- काला दिवस
-10 दिसंबर- ट्विटर अभियान
-13 दिसंबर- राज्य मुख्यालयों पर प्रोटेस्ट मास्क पहन कर विरोध प्रदर्शन
-14 दिसंबर- ऑनलाइन पीएम को ज्ञापन
-15 दिसंबर- सभी बैंक शाखाओं पर विरोध प्रदर्शन
-16 व 17 दिसंबर- राष्ट्रव्यापी हड़ताल