Covid इन्फेक्टेड 1148 मरीज मिले, PM के संसदीय कार्यालय से शुरु हुआ 'कंट्रोल रूम फाॅर कोविड' नोट कर ले यह हेल्पलाइन नम्बर...

Covid इन्फेक्टेड 1148 मरीज मिले, PM के संसदीय कार्यालय से शुरु हुआ 'कंट्रोल रूम फाॅर कोविड' नोट कर ले यह हेल्पलाइन नम्बर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में सोमवार की सुबह सुबह कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार ने चिंता की लकीर खींच दी। शहर में 1148 नए संक्रमित मरीज मिलने जनता चिंतित है वही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16123 होने से स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था करने में काफी दिक्कत करनी पड़ रही है।


जिले में कोरोना के चलते उपजी गम्भीर स्थिति को देखते हुए अब सांसद नरेंद्र मोदी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार सुबह 8 बजे से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में  'कंट्रोल रूम फाॅर कोविड' को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। गुरुधाम स्थित जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय से दो नंबर जारी किए जा रहें हैं। इनमें एक लैंडलाइन नंबर 0542-2314000 और दूसरा मोबाइल नंबर 9415914000 है। 


बताया गया कि कोरोना संक्रमित मरीज या उनके परिजन 24 घंटे में कभी भी इन नंबरों पर फोन करके आवश्यकतानुसार अस्पताल में भर्ती, आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई आदि के साथ ही कंट्रोल रूम में मौजूद डॉक्टरों से परामर्श भी ले सकेंगे। सभी जानकारी, सलाह व सहायता टेलीफोन के माध्यम से ही दी जाएगी।