स्थापना दिवस: कोरोना से सजगकता जरुरी, सांस में दिक्कत होने पर तत्काल ले परामर्श...
वाराणसी, भदैनी मिरर। चेस्ट सुपर स्पेशलिटी के लिए पूर्वांचल में मशहूर अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के दसवें स्थापना दिवस पर गुरुवार को ड़ॉ. एस. के. पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के चलते इस बार निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन नहीं किया जा रहा है, हमारे लिए जनता का स्वास्थ्य ही अनमोल धन है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए जनता सेवा में हम अपना बेहतर से बेहतर दें ताकि किसी को कोई समस्या न होने पाएं।
उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को सांस की दिक्कत हो रही है। जनपद में तेजी से बढ़ रहे मरीजों को सबसे पहले होम आईशोलेशन में चले तो जाना चाहिए और गर्म चीजों के सेवन पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा सांस में समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए, उन्होंने कहा ब्रेथ ईजी में टेली ओपीडी की व्यवस्था लगातार चल रही है। कहा हमारे यहां मरीजो का कम समय व कम खर्च में जाँच, ईलाज व भर्ती की उत्कृष्ठ सुविधाये मिल जाती है I
ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका सुनीता पाठक ने कहा ब्रेथ ईजी विगत 10 वर्षो में स्वास्थ सम्बंधित रोगों के बचाव व उपचार के लिए पूर्वांचल में एक स्तभ बिंदु बन गया है, दस वर्षो में ब्रेथ ईजी में 5 लाख से भी अधिक मरीजो को स्वास्थ लाभ पहुचाया और लगभग लाखों ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के मरीजो की जान बचायी गयी जो गंभीर श्वास रोगों से पीड़ित थे I अब तक एक लाख से अधिक जनरल प्रेक्टिसनर व स्वास्थकर्मियों को प्रशिक्षित किया, जो दमा, टी.बी, एलर्जी आदि बीमारी का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है I उन्होंने बताया कि “ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी का गठन समाज को जागरूक करने के लिए किया गया हैं, यह संस्था गाँव व आस-पास के क्षेत्र के हर उस वर्ग के लोगो को चिकित्सकीय सहायता करता है, जिसे उसकी जरूरत हैं, ताकि हम एक स्वस्थ्य भारत के निर्माण में अपनी मुख्य भूमिका निभा सके I