स्थापित हुआ वाराणसी कमिश्नरेट कोर्ट, नियुक्त हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जाने विस्तार से...
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी महानगर में अब कमिश्नरेट कोर्ट पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के निकट स्थापित कर दी गई है। अब सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों को दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यपालक मजिस्ट्रेट संबंधित अधिकार प्रदान किए गए हैं। प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत नितेश प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज को काशी क्षेत्र के सभी थानों की कारवाही दंड प्रक्रिया संहिता के अधीन प्रदत शक्तियों का निर्वहन करते हुए न्यायालय के उत्तरदायित्व का निष्पादन किया जाएगा। वही वरना क्षेत्र के सभी थानों के दंड प्रक्रिया संहिता के अधीन प्रदत शक्तियों का निर्वहन करते हुए न्यायालय के उत्तरदायित्व का निष्पादन सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय ज्ञान प्रकाश राय द्वारा किया जाएगा।
बताते चलें कि वाराणसी में कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई लगभग कम कर दी गई थी। अब पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नियुक्ति के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज होगी।
काशी जोन के थाने- लंका, भेलूपुर, मडुवाडीह, कोतवाली, रामनगर, आदमपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा
वरुणा जोन के थाने- कैंट, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेपुर, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा