सुबह-सुबह मिलें 446 कोरोना मरीज, आज CM पहुंच रहे काशी करेंगे तैयारियों की समीक्षा बैठक...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। शुक्रवार की सुबह फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने चिंता की लकीर खींच दी है। एक तरह जिला प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है तो दूसरी ओर उसकी चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुबह के सभी रिकार्ड तोड़कर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 446 हो गई। जबकि काशी में शुक्रवार की शाम 9 बजे से ही नाईट कर्फ्यू लागू कर दी गई है।
बढ़ते संक्रमित मरीजों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं शुक्रवार दोपहर बाद काशी पहुंच रहे है। उनका उड़नखटोला बीएचयू हेलिपैड पर उतरेगा, उसके बाद सेंट्रल ऑफिस के हॉल में समीक्षा बैठक करेंगे उसके बाद बीएचयू के कोरोना अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सिगरा स्थित कोरोना कमांड सेंटर भी जाएंगे और हर परिस्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखेंगे। सीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है।