प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा, प्रियांशु मैटरनिटी एण्ड हेल्थ केयर सेन्टर की संचालिका समेत एक अज्ञात चिकित्सक पर दर्ज हुई FIR...

रोहनिया के परमानंदपुर गेट स्थित प्रियांशु मैटरनिटी एण्ड हेल्थ केयर सेन्टर में प्रसव के बाद महिला गीता देवी (30) की मौत पर परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा काटा.

प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा, प्रियांशु मैटरनिटी एण्ड हेल्थ केयर सेन्टर की संचालिका समेत एक अज्ञात चिकित्सक पर दर्ज हुई FIR...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया के परमानंदपुर गेट स्थित प्रियांशु मैटरनिटी एण्ड हेल्थ केयर सेन्टर में प्रसव के बाद महिला गीता देवी (30) की मौत पर परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा काटा. परिजनों की तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने अस्पताल संचालिका मधु वर्मा व एक अन्य अज्ञात चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. उधर, परिजन अस्पताल प्रबंधन से पैसे की मांग कर रहे है. 

चिकित्सक ने बरती लापरवाही 

गीता देवी के भाई सुजीत कुमार ने बताया की वह हरिहरपुर रोहनियाँ का रहने वाला है. 14 नवम्बर की रात 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर वह अपनी बहन गीता देवी पत्नी विरेन्द्र पटेल को प्रियांशु मैटरनिटी एण्ड हेल्थ केयर सेन्टर में भर्ती करवाया. जहाँ उसकी  बहन गीता को आपरेशन से पुत्र पैदा हुआ. आरोप है की आपरेशन के लिए अस्पताल ने बाहर से किसी चिकित्सक को बुलाया बाबजूद इसके आपरेशन के बाद मरीज को किसी प्रकार की स्वास्थ सुविधा प्राप्त नहीं हुयी. जिसके कारण प्रसव के बाद गीता देवी की मंगलवार की रात 9 बजे मौत हो गई. 

एफआईआर दर्ज कर की जा रही जांच

प्रभारी निरीक्षक रोहनिया ने बताया की पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर अस्पताल की संचालिका मधु वर्मा व एक अज्ञात चिकित्सक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 (A) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. जांचोपरांत साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.