शिवलिंग को लेकर सपा नेता ने सोशल मीडिया पर की अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...
SP leader made indecent remarks on social media regarding Shivling police filed a case. ज्ञानवापी सर्वे में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद लगातार राजनीति हो रही है। इसी बीच सपा नेता ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के दावे के बीच समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष जावेद अंसारी ने अमर्यादित टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए उनके संदेशों से हिंदू धर्म के लोगों के बीच काफी आक्रोश है। उनके खिलाफ व्हाट्सअप ग्रुप में शामिल जैतपुरा डिगिया निवासी विवेक चंद्र जायसवाल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
भगवान शिव और राम को लेकर की टिप्पणी
मुकदमा दर्ज कराने वाले विवेक चंद्र जायसवाल ने बताया की शेषमन बाजार जैतपुरा निवासी समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष जावेद अंसारी उस दिन सोशल मीडिया (फेसबुक और व्हाट्सएप) पर टिप्पणी की जिस दिन कोर्ट के आदेश पर चल रहे सर्वे के अंतिम दिन वाजुखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया। जावेद के संदेश देखते ही देखते तेजी से वायरल हुए और हिंदू धर्म को मानने वालों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। विवेकशंकर ने बताया की उस ग्रुप के एडमिन पूर्व पार्षद गिरीश श्रीवास्तव और विकास शाह है। जैतपुरा पुलिस शिकायत पत्र के आधार पर आईपीसी 153-बी, 505(2) और 67 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है।