आज हड़ताल पर है कचहरी के अधिवक्ता, विशेष सचिव की टिप्पणी पर है आक्रोशित...

Today the court's advocate is on strike, angry at the remarks of the special secretary. शासन के विशेष सचिव के पत्र में अधिवक्ताओं के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द के विरोध में बनारस बार एसोसिएशन ने आज बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है.

आज हड़ताल पर है कचहरी के अधिवक्ता, विशेष सचिव की टिप्पणी पर है आक्रोशित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कचहरी के अधिवक्ता आज बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह निर्णय शासन के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल के पत्र में अधिवक्ताओं के लिए इस्तेमाल किए आपत्तिजनक शब्द पर बनारस बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है। 

बता दें, शासन के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल की ओर से जिलाधिकारियों और जिला न्यायाधीश को भेजे गए पत्र में कहा गया था था की जो भी अधिवक्ता अराजक कामों में संलिप्त है उनकी जानकारी दी जाए ताकि उन पर कार्यवाही हो सकें। इसकी जानकारी मिलने के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने 20 मई को पूरे प्रदेश में हड़ताल दिवस मानने की घोषणा की है।

वही मंगलवार को बनारस बार एसोसिएशन ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए सांकेतिक हड़ताल करेंगे। अध्यक्षता पं. धीरेंद्र नाथ शर्मा संचालन महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पांडेय ने किया।