रंगेहाथ पकड़े गए दो चैन स्नेचर, तीन घटनाओं का हुआ खुलासा, ACP भेलूपुर बोले पुलिस ने फैला रखा था जाल...

रंगेहाथ पकड़े गए दो चैन स्नेचर, तीन घटनाओं का हुआ खुलासा, ACP भेलूपुर बोले पुलिस ने फैला रखा था जाल...


वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर और लंका में तीन महिलाओं की चेन स्नैचिंग कर पुलिस के लिए सिरदर्द बने दो स्नेचरों को भेलूपुर पुलिस ने दबोचकर कर उनके निशानदेही पर सोनार को भी गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने लुटे गए चेन की गिन्नी, तमंचा, गांजा और घटना में प्रयोग गाड़ी को बरामद किया है। भेलूपुर थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में तीनों को मीडिया के सामने प्रस्तुत कर एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस द्वारा फैलाये गए जाल में दोनों चेन स्नेचर रंगेहाथ पकड़े गए है, दावा किया कि इनके पकड़े जाने से भविष्य की कई घटनाएं बच गई। एसीपी ने बताया कि दोनों चेन स्नेचर जनपद मिर्जापुर के चील्ह भोगाव निवासी दिनेश कुमार सिंह, रेवती बलिया निवासी श्रवण पांडेय उर्फ आर्यन वर्तमान पता गंगाराम झा संपूर्णानंद विश्वविद्यालय है। यह दोनों जौहरी संदीप कुमार वरनवाल के यहां बेचते थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


दो भेलूपुर और एक लंका का खुल गया मुदकमा


एसीपी भेलुपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे के साथ चौकी प्रभारी अस्सी दीपक कुमार ने सीसीटीवी कैमरे के अलावा मैनवली काफी मेहनत की है। पकड़े गए दोनो चैन स्नेचरों ने पुलिस से कुबूला है कि वह थाना लंका के संकटमोचन में सुबह-सुबह हुई सुनैना पांडेय के साथ चेन स्नैचिंग की घटना, खोजवां के गुलाबबाग में अध्यापक रवि प्रताप सिंह की पत्नी पूनम सिंह के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना और वैक्सिंग लगवाकर घर जा रही सुदामापुर कमच्छा निवासी मनीष तिवारी की पत्नी नेहा मिश्रा से हुई बैजनत्था पर चेन स्नेचिंग की घटना को उन्होंने किया है। 

दिनेश पर है दो दर्जन मुकदमें


एसीपी भेलूपुर ने बताया कि दिनेश ही चेनस्नेचिंग का मास्टरमाइंड है। वह अपराध का अभ्यस्त हो चुका है। इसके ऊपर अब तक 21 अन्य थानों के और भेलूपुर का दो व लंका का एक मुकदमा यानी 24 मुकदमें है। विवेक के ऊपर बड़ागाँव थाने में सात मुकदमा है, इसके अलावा वह बड़ागांव से गैंगेस्टर में जेल गया था। इसके ऊपर चील्ह, औराई, गोपीगंज, सरायममरेज में भी मुकदमें दर्ज है।


फुटेज में स्पष्ट दिख गया था चेहरा


एसीपी ने बताया कि अपराधियों के धड़पकड़ के लिए लगाई गई टीमों को फुटेज में चेहरा स्पष्ट हो गया था। पकड़े जाने के बाद पुलिस टीम ने तीनों घटना से संबंधित महिलाओं से भी पहचान करवाई गई जो पहचान गई है। एसीपी ने बताया कि दिनेश कुमार से श्रवण की मुलाकात काशी विद्यापीठ वर्ष 2020 के चुनाव में हुई थी। जहा श्रवण ने पैसे कमाने का तरीका पूछा और कहा कि मेरे पास मोटरसाइकल है। जिसके बाद मैंने उसे चेन स्नेचिंग करने का तरकीब बताया।


गांजा भी बेचने लगे थे पकड़े गए शातिर


एसीपी ने बताया कि पकड़े गए दिनेश और श्रवण ने पुलिस को बताया कि इन दिनों पैसे कमाने के लिए यह दोनों हर काम करने को तैयार थे। पकड़े गए दोनों इन दिनों प्रतिबंधित गांजा बेचने लगे थे, पुलिस ने इनके पास से 10.300 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है। चेन स्नेचिंग की घटना का 45,600 नगद, चेन का गलाया हुआ तीन गिन्नी वजन करीब 26.35 ग्राम, 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस संग घटना में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद है।