संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों में जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी...
Youth dies in mysterious circumstances. Fears of murder expressed in family members, Police engaged in investigation. वाराणसी में व्यापारी की झाड़ियों में शव मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका के लोटूबीर क्षेत्र में 32 वर्षीय युवक संदिग्ध हालत में झाड़ियों में मिला। कुछ युवक उसे लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर लंका प्रभारी निरीक्षक सहित उच्चाधिकारी पहुंचे और निरीक्षण किया। वही परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। वहीं, पुलिस इस घटना को दुर्घटना मानकर जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भिजवाने के साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
घर में मचा कोहराम
लंका के ही नरोत्तमपुर गांव निवासी संतोष सिंह का इकलौता बेटा अंकित उर्फ राज ठेके पर मिट्टी गिराने और गिट्टी-बालू का काम करता है। शनिवार की देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। इसी बीच अंकित के साथ के युवक उसे लेकर लंका बाईपास क्षेत्र के एक निजी अस्पताल गए और बताए कि लौटूबीर मंदिर के समीप अंकित गंभीर रूप से घायल होकर पड़ा था। निजी अस्पताल से अंकित को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित को मृत घोषित किए जाने की सूचना उसके परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। शादीशुदा अंकित एक बच्चे का पिता बताया जा रहा है।
करीबियों से की जा रही पूछताछ
घटना के संबंध में लंका प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रथमदृष्टया जो जानकारी मिली है उसके अनुसार युवक शराब पीने का आदी था। ट्रैक्टर से गिर कर उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को बीएचयू मोर्चरी में रखवाया गया है। शेष, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी तो स्पष्ट होगा कि युवक की मौत की वजह क्या थी। घटना के संबंध में युवक के करीबियों से पूछताछ करने के साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।