घाट पर लगी आग: पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर दीपदान कार्यक्रम में हुई घटना, बड़ा हादसा टला..

Fire on the Ghat The incident took place in the lamp donation program for the demand of the state of Purvanchalघाट पर लगी आग: पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर दीपदान कार्यक्रम में हुई घटना, बड़ा हादसा टला..

घाट पर लगी आग: पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर दीपदान कार्यक्रम में हुई घटना, बड़ा हादसा टला..

वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर अस्सी घाट पर आयोजित पीआरजे सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित भव्य दीपदान और शिव आराधना के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शाम ढ़लते ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा हुआ उसी दौरान लोगों ने दीप जलाना शुरु किया। 


दीप प्रज्ज्वलन के दौरान के खूबसूरती देखने के लिए लोग इकट्ठा होने लगे। थोड़ी ही देर बाद दीयों में अचानक आग लग गई, और अफरातफरी का माहौल बन गया। अचानक लगी आग से लोग इधर-उधर भागने लगे। घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से संस्था के लोगों ने अनुमति नहीं ली थी। करीब 20 मिनट तक आग घाट पर जलता है, लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी के अफसर भी नहीं पहुंच पाए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन के बीच हडक़म्प मच गया।

संस्था की मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी से कार्यक्रम की प्रशासन से अनुमति का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घाटों पर दीपदान कोई भी कर सकता है। आग से बड़ा हादसा टलने के सवाल पर वह बचती रही। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह समझ आया है कि तेल की गुणवत्ता खराब होने और दीपक काफी करीब होने से आपस में आग पकड़ ली। घाटों पर दीपदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते है, घटना की जांच की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी या नहीं जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।