स्वर्ण व्यापारी ने बनाई थी लूट की मनगढ़ंत कहानी, व्यापारी की तकलीफ समझकर कोतवाली पुलिस ने छोड़ा...
वाराणसी,भदैनी मिरर। तमंचा सटाकर बुधवार की देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहटिया चौराहे पर हुई 1 लाख 20 हज़ार की लूट मामलें में पुलिस के जांच में खुलासा हुआ तो महकमें ने राहत की सांस ली। जंसा निवासी स्वर्ण व्यापारी रविन्द्र दीक्षित ने अपने साथ हुई लूट का मनगढ़ंत कहानी रच ली थी।
लूट की सूचना के बाद एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार एक्टिव मोड़ में आ गए, तत्काल कोतवाली और आदमपुर प्रभारी निरीक्षक को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दे दिया और तीन टीमें गठित कर खुलासे के लिए लगाया। जांच टीम पुलिस स्वर्ण व्यापारी को लेकर सिगरा कमांड सेंटर पहुंची। व्यवसायी चौकाघाट से ऑटो रिक्शा में बैठते और मैदागिन पर आराम से उतरते देखा गया और बिना किसी डर के जाते दिखाई दिया तो पुलिस को शक हुआ और व्यापारी से सख्ती दिखाई।
पुलिस की टीम ने सख्ती दिखाई तो व्यापारी ने माफ़ी मांगते हुए कर्ज चुकाने से बचने के लिए लूट की मनगढंत कहानी बनाने की बात क़ुबूल कर ली। फिलहाल पुलिस ने व्यवसायी की स्थिति को देखते हुए उसे बिना कुछ कहे हिदायत देते हुए छोड़ दिया है।