साथियों संग जलेबी चढ़ा क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस के हत्थे, ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी...

साथियों संग जलेबी चढ़ा क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस के हत्थे, ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज में ज्वेलरी शॉप में वर्ष 28-29 जून 2019 की रात नकबजनी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले रवि बिन्द सहित इस घटना में शामिल 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। यह सफलता क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस को मिली। 


इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली कि माधोपुर सिगरा निवासी रवि बिन्द ने अपने गैंग के लड़को के साथ मिलकर किया था। रवि बिन्द 2017 में थाना सिगरा वाराणसी से चोरी की घटना में जेल जा चुका है जेल से छूटने के बाद इसने एक गैंग बना लिया है। 


इसकी गैंग के अन्य लड़के जय गुप्ता उर्फ जलेबी, रवि चौरसिया उर्फ जिम्मी, कन्हैया साहनी उर्फ सल्ला मल्ला, बबलू राजभर सक्रिय सदस्य है जो शहर में कई चोरी की घटना मिलकर कर रहे है जो पकड में नही आ रहे है। बुधवार को सूचना मिली कि रवि बिन्द के गैंग के लड़के मडुवाडीह रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर के सामने रोड पार खाली स्थान पर इकठ्ठा हुए है कोई बडी घटना का अंजाम दे सकते है। 


इस सूचना पर विश्वास कर के तथा अन्य पुलिस बल को सूचना से अवगत कराते हुए तथा वादी मुकदमा आनन्द खण्डेवाल को भी साथ लेकर थाना भेलूपुर पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच वाराणसी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दिया गया तो वहां इकट्ठा युवक भागने का प्रयास किये जिन्हे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकडे गए अपराधियों ने अपना नाम जयगुप्ता उर्फ जलेबी निवासी हनुमान मन्दिर के पास मोहल्ला मान मन्दिर घाट थाना दशाश्वमेध,  रवि कुमार चौरसिया निवासी बंगाली टोला थाना भेलूपुर, साहनी उर्फ सल्ला मल्ला निवासी दशाश्वमेध और पवन सेठ घासीटोला चौखम्भा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की निशानदेही पर श्याम कुमार सेठ हड़हासराय राजा दरवाज़ा थाना चौक को गिरफ्तार कर लिया गया। 


पुलिस ने निशानदेही पर 4 किलो 106 ग्राम के करीब चांदी के ज्वैलर्स बर्तन, सिक्का, पायल, बिछिया, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, अंगुठी, चेन आदि व एक लाख पचास हजार रुपये बरामद किया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों से चोरी के माल के बेचे जाने की जगहों का विवरण ले रही है। 


गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल

इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा, सब इंस्पेकटर अनुज कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह, सब इन्स्पेक्टर दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय, निरीक्षक अपराध राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र मौर्या, हेडकांस्टेबल पुनदेव सिंह, हेडकांस्टेबल विनय कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा, हेडकांस्टेबल,  हेडकांस्टेबल मनोहर राम, कांस्टेबल शक्तिवेन्द्र यादव, कांस्टेबल मृत्यंजन सिंह, कांस्टेबल आलोक मौर्या, कांस्टेबल बाल मुकुंद मौर्या, कांस्टेबल सूरज, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल शिवबाबू व हेडकांस्टेबल चालक उमेश कुमार सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।