भेलूपुर थाने का टॉप 10 अपराधी अद्धा असलहा संग गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाने के टॉप 10 अपराधी अजय पटेल उर्फ अद्धा को पुलिस ने असलहा और कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया। महमूरगंज क्षेत्र के मोतीझील से मुखबीर की सूचना पर यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में नया मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अजय पटेल के ऊपर भेलूपुर और मड़ुवाडीह में कुल 9 मुकदमें है।
इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि जुर्म जरायम और वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी। इसी बीच चौकी प्रभारी महमूरगंज सूरज कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली की मोतीझील के पास चाय की दुकान के पीछे थाने का टॉप टेन अपराधी न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी अजय पटेल उर्फ अद्धा खड़ा है। सूचना पर दरोगा शैलेश कुमार यादव और कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल शिवेन्द्र कुमार तिवारी और हेड कांस्टेबल मुन्ना सिंह को रात करीब 11:55 बजे गिरफ्तार किया गया। तलाश किया गया तो उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है।
मड़ुवाडीह और भेलूपुर में दर्ज है मुकदमा
चौकी प्रभारी महमूरगंज सूरज तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अजय पटेल उर्फ अद्धा के ऊपर मड़ुवाडीह थाने में शारीरिक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम तथा सार्वजनिक लॉ एमेण्डमेंट एक्ट जैसे गम्भीर चार मुकदमें दर्ज है। मारपीट, सार्वजनिक लॉ एमेण्डमेंट एक्ट में ही भेलूपुर में भी पांच मुकदमें दर्ज थे। आज गिरफ्तारी के बाद आर्म्स एक्ट में नया मुदकमा लिखा गया है।