पैसे चुराने वाले 3 गिरफ्तार: आजमगढ़ के व्यापारी के बैग से ऑटो में चुराए थे 5 लाख रुपए, CCTV फुटेज से मिली मदद...
3 arrested for stealing money. 5 lakh rupees were stolen from the bag of Azamgarh businessman in auto, CCTV footage helped. आजमगढ़ से खरीदारी करने आए किराना व्यापारी को बातों में उलझा कर उसके बैग से 5 लाख रुपए चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली के कबीरचौरा इलाके से बीते 6 मई को आजमगढ़ से आए व्यापारी को बातों में उलझाकर बैग से 5 लाख रुपए चराने वाले 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस, कमांड कंट्रोल और क्राइम ब्रांच की टीम ने 120 सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के 1 लाख 44 हजार रुपये नगद , आधार कार्ड व 5 रसीद बरामद किया।
पुलिस ने बताया की गिरफ्तार होने वालों में दानिश अंसारी (22) निवासी जैतपुरा वाराणसी हाल पता लोहता, जिशान खान (19) निवासी धमरिया बड़ी मस्जिद लोहता, इम्तियाज अहमद (48) निवासी ककरमत्ता मडुआडीह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की घटना के बाद तेजी से भागे ऑटो चालक की जानकारी के बाद शक गहराने लगा था। जिसके बाद कमांड सेंटर से सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, क्राइम ब्रांच की टीम और स्थानीय पुलिस ने सफलता हासिल की।
मंडी आए थे खरीददारी करने
(विगत 6 मई को किराना व्यापारी रामजनम से चोरों ने चुराए थे 5 लाख रुपए)
आजमगढ़ के महराजगंज के सरदहा निवासी किराना व्यापारी रामजनम बीते 6 मई को चौकाघाट पहुंचे थे। वहा से वह ऑटो से विशेश्वरगंज के लिए निकले। मंडी में रामजनम को कुछ लोगों का भुगतान और समान की खरीददारी करनी थी, जिसके लिए वह अपने बैग के भीतर पॉलिथीन में 5 लाख रुपए रखे हुए थे। भुक्तभोगी के मुताबिक व्यापारी के साथ ही 3 अन्य लोग भी ऑटो में बैठे। बदमाश कबीरचौरा पर आटो रुकवा कर उतरे तब रामजनम का ध्यान बैग पर गया था। बैग से रुपए गायब होने पर उसके होश फाख्ता हो गए, रामजनम ने ऑटो रुकवाया तो चालक ने बिना किराया लिए ही तेजी से भाग निकला था। घबराए रामजनम ने घटना की जानकारी अपने परिचित विश्वेश्वरगंज के व्यापारी को दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।