परिवार संग फरार हुआ PK: NEET सॉल्वर गैंग का सरगना पहली बार पुलिस की रडार पर, पटना और छपरा में पुलिस की छापेमारी, गौर से देखें यह फोटो
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस की छापेमारी रविवार की सुबह तक एक साथ छपरा और बिहार में होती रही। पुलिस के ताबड़तोड़ कार्रवाई की जनकारी मिलते ही NEET सॉल्वर गैंग का सरगना PK उर्फ प्रेम कुमार असली नाम नीलेश सिंह अपने फार्च्यूनर से परिवार संग कलकत्ता फरार हो गया है। पुलिस को दबिश के दौरान ही PK की फ़ोटो हाथ लगी है। पुलिस का दावा है कि अब PK के बारे में ज्यादातर जानकारी इकट्ठा कर ली गई, वह बहुत दिनों तक बच नहीं सकता।
कॉलोनी वाले जानते है PK को डॉक्टर
पटना के पाटलीपुत्र में आलीशान 4 मंजिला मकान बनवाकर परिवार के साथ रह रहे PK उर्फ नीलेश सिंह ने खुद को कॉलोनी में डॉक्टर बताया था। पुलिस को तफ्तीश में पता चला है कि नीलेश महंगी गाड़ियों का शौकीन है। पुलिस ने जब कॉलोनी में उसके क्लिनिक के बारे में पूछा तो कोई बता नहीं पाया। PK का करतूत जानकर सब सन्न रह गए, वही उसके पैतृक गांव पर पुलिस ने छापा मारा तो पट्टीदारों ने बताया कि वह बिजनेसमैन है। वहां गैंग के बारे में जानकर लोग हैरान हो गए।
त्रिपुरा पुलिस के संपर्क में वाराणसी पुलिस
NEET परीक्षा की मूल अभ्यर्थी हिना बिस्वास थी। हिना की जगह ही बीते 12 सितंबर को बीएचयू बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी वाराणसी के सारनाथ स्थित स्कूल में NEET परीक्षा में बैठी थी। हिना बिस्वास का पिता गोपाल बिस्वास दवा कारोबारी है। गोपाल का घर त्रिपुरा के एडीसी साउथ कचुछारा ढलई में है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने रविवार की सुबह बताया कि पिता-पुत्री की गिरफ्तारी के लिए त्रिपुरा पुलिस से संपर्क किया गया। बातचीत में वहां के उच्चाधिकारियों ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पिता-पुत्री की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम त्रिपुरा रवाना की गई है।
परत दर परत सुलझाएंगे गुत्थी
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि हम परत दर परत सॉल्वर गैंग की गुत्थी सुलझा रहे हैं। फिलहाल हमारी प्राथमिकता में PK, हिना और गोपाल की गिरफ्तारी है। तय मानिए, इस गिरोह से जुड़ा एक भी सदस्य बच नहीं पाएगा। पुलिस के पास सभी के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं। उन साक्ष्यों के सहारे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा पुलिस दिलाएगी। ए. सतीश गणेश ने अपील करते हुए कहा कि PK की तस्वीर जनता देख ले यदि किसी को भी कोई जानकारी देनी हो तो वह 9454401645 पर दे सकता है, उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।
अब तक 6 हुए गिरफ्तार
- बीएचयू बीडीएस की छात्रा और बिहार के पटना स्थित वैष्णवी कॉलोनी, कुंदनपुर कुम्हरार गुमटी की रहने वाली जूली कुमारी।
- जूली कुमारी की मां बबिता देवी।
- जूली कुमारी का भाई अभय कुमार मेहता।
- केजीएमयू लखनऊ का एमबीबीएस का छात्र और मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना के शेखवाड़ा का रहने वाला डॉ. ओसामा शाहिद।
- बिहार के खगड़िया जिले के बेला सेमरी गांव का विकास कुमार महतो।
- बिहार के जहानाबाद जिले के चंदवारा देना का राजू कुमार