वृद्धा से लूट करने वाले बदमाशों का संबंध ईरानी गैंग से, पुलिस की 2 टीमें कर रही पीछा...

The miscreants who robbed the old lady are related to the Irani gang, 2 teams of police are chasing. वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में ऑर्दली बाजार में वृद्धा से लूट करने वाले बदमाशों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है.

वृद्धा से लूट करने वाले बदमाशों का संबंध ईरानी गैंग से, पुलिस की 2 टीमें कर रही पीछा...
वृद्धा से टप्पेबाजी करने वाले 2 संदिग्ध बदमाश, और उनके वाहन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। नवरात्रि के पहले ही दिन महावीर चौराहे से दर्शन कर लौट रहे टकटकपुर निवासी आशु दा और उनकी पत्नी गीता देवी से ऑर्दली बाजार में मास्क न लगाने की बात कहक़र रोकने के बाद चोर- उच्चकों की बात कहकर खुद को पुलिस बताते हुए उच्चक्कागिरी करने वाले बदमाशों का कमिश्नरेट पुलिस पीछा कर रही है। 

ईरानी गैंग से जुड़े है बदमाश

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने 'भदैनी मिरर' ने बातचीत में बताया कि सुबह हुई टप्पेबाजी की घटना को गंभीरता से लिया गया है। घटना के अनावरण में क्राइम ब्रांच के आलावा कैंट पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में 2 संदिग्धों और बदमाशों के गाड़ी की फुटेज प्राप्त हुई है, जिससे साफ हुआ है कि यह घटना कारित करने वाले भी 'ईरानी गैंग' के मेंबर है। पुलिस की 2 टीमें उनका पीछा कर रही है, शीघ्र ही यह अपराधी पकड़े जाएंगे। 

मास्क न लगाने की बात कहकर रोके

वाराणसी के टकटकपुर निवासी महिला गीता देवी अपने पति आशु दा के साथ दर्शन पूजन के लिए श्रीनगर कॉलोनी के गेट पर नव दुर्गा मंदिर में दर्शन पूजन को गई थी। मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वृद्ध महिला अपने घर वापस जा रही थी कि अर्दली बाजार के पास 3 लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध महिला को मास्क न लगाने की बात कहकर रोक लिया। उसके बाद कहा कि शहर में चोर-उच्चके घूम रहे है, ऐसे जेवर पहनकर न घूमें। उच्चक्कों की बात में बृद्ध महिला आ गईं और उन्होंने कंगन और अंगूठी उतारकर कागज की पुड़िया में रख दी। उच्चक्कों ने महिला को कहा कि घर जाकर पहन लीजिएगा। बात के दौरान ही बदमाशों ने महिला के जेवर बदलकर प्लास्टिक के कंगन रख दिये।

फूट-फूटकर रोने लगी वृद्धा

वृद्ध महिला कुछ दूर आगे जाने पर कागज की पुड़िया को खोल कर देखा तो उस में टूटे हुए प्लास्टिक के कंगन थे। ये देख वृद्ध महिला चिल्लाते हुए उस गली के पास वापस आई लेकिन उचक्के फरार हो चुके थे। पुलिस को सूचना देने के साथ ही महिला फूट-फूटकर रोने लगीं, पति ने कहा कि किसी तरह कमाकर हमने जेवर बनवाये थे, जिसे एक क्षण में बदमाशों ने उड़ा दिया।