नवरात्र से फिर एक्टिव हुई एंटी रोमियों और मिशन शक्ति टीम, चेकिंग कर महिलाओं को कराया सुरक्षा का एहसास...
Anti Romans and Mission Shakti team became active again from Navratri made women feel safe by checkingनवरात्र से फिर एक्टिव हुई एंटी रोमियों और मिशन शक्ति टीम, चेकिंग कर महिलाओं को कराया सुरक्षा का एहसास...
वाराणसी,भदैनी मिरर। महिला सशक्तिकरण को लेकर योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल एंटी रोमियों टीम और मिशन शक्ति एक बार फिर कमिश्नरेट वाराणसी में एक्टिव हो गई है। डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम के नेतृत्व में एसीपी कोतवाली के साथ महिला थाने की निरीक्षक और महिला पुलिसकर्मियों ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की।
महिला सुरक्षा दल द्वारा काशी जोन के स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों शॉपिंग मॉल और मंदिरों के आसपास छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चेकिंग की गई। महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को एकत्र कर घरेलू हिंसा उत्पीड़न अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्पलाइन और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। महिला पुलिसकर्मियों ने आज अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज और मैदागिन चौराहे पर छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया।
डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए चेकिंग शुरु कराई गई है। हमारा क्या सेक्सी बिना किसी डर के महिलाएं निर्भीक होकर रोड़ पर चल सके।