सुदृण व्यवस्था: जिला और सेंट्रल जेल का हुआ सघन जांच, DM बोले दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जेलों की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सोमवार को जिला और सेंट्रल जेल में जिलाधिकारी समेत मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों ने गहनता से जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने बैरक, अस्पताल, मेस एवं साफ-सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जेल अधिकारियों को दिया।
जिला कारागार पहुंचे डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक एवं प्रतिबंधित चीजें नहीं मिली है। कोविड़ के दौरान जो अच्छे कार्य किए गए है उनकी प्रशंसा की गई। इस दौरान चल रहे वर्चुअल पेशी को ही बेहतर कर आगे भी जारी रखने के लिए कहा गया ताकि बंदी संक्रमित होने से बचे।