बेटी ने रची थी हत्या की साजिश: प्रेमी ने मारी थी व्यापारी राजेश को अंधाधुंध गोली, पिस्टल संग तीन गिरफ्तार....
वाराणसी/भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र के तमाचाबाद निवासी किराना व्यापारी राजेश जायसवाल की हत्या उनकी ही बेटी आंचल ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त से कराई थी। सोमवार को रोहनिया थाने की पुलिस ने आंचल, उसके प्रेमी जावेद और आकिब को गिरफ्तार कर लिया मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि राजेश अपनी बेटी आंचल की शादी उसके प्रेमी जावेद अहमद से नहीं होने देना चाहते थे। इससे नाराज होकर जावेद और आंचल ने ही राजेश की हत्या की साजिश रची। तमाचाबाद के ही रहने वाले जावेद ने अपने दोस्त आकिब अंसारी को भी इस साजिश में शामिल किया। इसके बाद आंचल की मुखबिरी की मदद से करनाडाड़ी ओवरब्रिज पर दोनों ने राजेश को गोली मार दी।
सास को खाना देने जा रहे थे राजेश
एसपी ग्रामीण ने बताया कि राजेश की सास निर्मला देवी की तबीयत खराब होने की वजह से वह भदवर स्थित एक अस्पताल में भर्ती थीं। जिनके लिए खाना लेकर 29 जुलाई की रात राजेश अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान करनाडाड़ी ओवरब्रिज पर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि तब राजेश के बेटे और पत्नी ने संपत्ति विवाद में उनके भाई पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
पिता नही चाहते थे शादी कराना
बीएसएसी थर्ड ईयर की छात्रा आंचल और उसके गांव निवासी जावेद जो पेशे से ड्राइवर है। दोनों की प्रेम कहानी एक साल पहले परिजनों को मालूम हुई थी। दरअसल आंचल ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र में पिता की जगह उसने अपने प्रेमी जावेद का मोबाइल नंबर दिया था। वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस आंचल के घर पहुंची और उसके पिता को बताई कि वह अपने आवेदन पत्र में जावेद का नंबर दी है। इसे लेकर राजेश ने आंचल को बुरी तरह से फटकारा था और जावेद से दूर रहने को कहा था। इसके बाद भी आंचल जिद पर अड़ी थी कि वह जावेद से ही शादी करेगी। शादी करने के बाद दुबई जाकर एयर होस्टेस की नौकरी करेगी। हालांकि राजेश उसे लगातार समझाते रहे कि जावेद से दूर रहो।
आंचल के घर से निकलने और उसकी बातचीत पर दिनों दिन राजेश की सख्ती बढ़ती चली जा रही थी। इससे आंचल और जावेद परेशान हो गए थे। आंचल ने ही जावेद को बताया कि उसके पिता और बड़े पिता के बीच झगड़ा चल रहा है। अगर अभी उसके पिता की हत्या हो जाएगी तो बड़े पिता पर ही शक होगा। इसके साथ ही दोनों की शादी में फिर कोई अड़चन भी नहीं रह जाएगी। जावेद ने इस साजिश में अपने दोस्त आकिब को भी शामिल किया। इसके बाद बिहार के विक्रमगंज जाकर 25 हजार रुपए में एक देसी पिस्टल खरीदा।
क्राइम ब्रांच और रोहनिया टीम हुई सम्मानित
राजेश की हत्या के बाद उनके बेटे करन ने अपने चाचा पर जमीन विवाद में हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि राजेश की बेटी की बात एक युवक से लगातार होती है। राजेश की हत्या के पहले भी उसी युवक से उनकी बेटी की बात हुई थी। वारदात के बाद भी रात में उसी युवक से बात हुई थी। इसी आधार पर पुलिस का शक आंचल और जावेद पर गहराया। जावेद और आंचल से पूछताछ शुरू हुई तो पहले उन्होंने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे दोनों ने हाथ खड़े कर दिए।
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि इस घटना के खुलासे में क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी और रोहनिया थाना प्रभारी हरिनाथ भारती व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्राइम ब्रांच और रोहनिया थाने की टीम को 5 हजार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त .32 बोर की देसी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 2 कारतूस, बाइक और 3 मोबाइल बरामद भी किया गया है।