बड़ा हादसा: नाव डूबने से नाविक सहित 4 की मौत, काशी घूमने आए थे ट्रेन में पेंट्रीकार का काम करने वाले 5 दोस्त, परिवार में मचा कोहराम...

वाराणसी में बड़ा नाव हादसा हो गया है. नाव में पानी भरने से नाविक सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. ट्रेन में पेंट्रीकार का काम करने वाले 5 दोस्त काशी घूमने आए थे.

बड़ा हादसा: नाव डूबने से नाविक सहित 4 की मौत, काशी घूमने आए थे ट्रेन में पेंट्रीकार का काम करने वाले 5 दोस्त, परिवार में मचा कोहराम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के प्रभु घाट के सामने बीच गंगा में बड़ा हादसा हो गया है। नाव में पानी भर जाने से काशी घूमने आए पांच दोस्तों में तीन की डूबने से मौत हो गई है। वहीं, नाव चला रहे मांझी की भी मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, इंस्पेक्टर रामाकांत दुबे के अलावा एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू किया। 

बनारस घूमने आए थे 5 दोस्त

स्थानीय गोताखोरों द्वारा बचाये गए फिरोजाबाद के टूंडला निवासी केशव ( 32) ने बताया की सभी पांच दोस्त मरुधर एक्सप्रेस में पेंट्रीकार का काम करते है. आज वह पांचों दोस्त काशी घूमने और अपने चाय विक्रेता दोस्त पवन से मिलने काशी आए थे। पुलिस को प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला है की वह सुबह 10 बजे घाट पर पहुंचे और गंगा में नौकायन करने लगे। गंगा उस पार से आते समय सभी ने दारू पी ली थी। इस दौरान नाव में छेद होने से पानी भर गया और संतुलन बिगड़ने से मांझी सहित सभी डूबने लगे। चिख-पुकार सुनकर केशव ( 32) और पवन (29) निवासी टूंडला फिरोजाबाद को बचा लिया गया, मगर मांझी सहित चार लोग डूब गए। 

काफी मशक्कत के बाद मिली बॉडी

एडीसीपी काशी जोन राजेश कुमार पांडेय ने बताया की सूचना के बाद स्थानीय फोर्स एनडीआरएफ के साथ पहुंच गई थी। छह लोगों के डूबने की जानकारी हुई थी, जिसमें 2 को बचा लिया गया है, जबकि चार की मृत्यु हो गई है। मरने वालों में संजय ( 36) निवासी टूंडला फिरोजाबाद, अनस (22) निवासी टूंडला फिरोजाबाद, इमामुद्दीन (30) निवासी टूंडला फिरोजाबाद है। इसके साथ ही नाव चालक सनी ( 26) की भी मौत हुई है। स्थानीय और एनडीआरएफ के गोताखोरों ने नाविक सहित 3 शव को निकाल लिया है, संजय की बॉडी के लिए रेस्क्यू चल रहा है।