भविष्य संवारने का सपना दिखाकर नाबालिग 5 बच्चों से अप्राकृतिक दुष्कर्म, BHU हेलीपैड के झाड़ियों में कुकर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज...
पांच नाबालिग बच्चों का सेंट्रल हिंदू स्कूल में एडमिशन करवाकर भविष्य संवारने का सपना दिखाकर एक युवक पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर लंका पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) में एडमिशन के नाम पर नाबालिग बच्चों से अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लिखित शिकायत के आधार पर लंका थाने में अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित लैंगिक अपराधों से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है। आरोप है कि आरोपी ने बच्चों के अभिभावक से पैसे भी ऐंठ लिए है।
BHU हेलीपैड के झाड़ियों में ले जाकर किया कुकर्म
चौबेपुर निवासी पीड़ित परिजन का आरोप है कि उनके परिवार के बच्चे और उनके 4 साथियों को दो महीने पहले जंसा निवासी मुरारीलाल बहकावे में ले लिया था। पांचों बच्चों से अपनी पहुंच और जानपहचान की बात कहकर सीएचएस में एडमिशन का विश्वास दिलाया। पांचों बच्चों को यह भरोसा दिया कि वह सबका भविष्य बना देगा। जिसके लालच में बच्चे आ गए। आरोप है कि इसी विश्वास का फायदा उठाकर मुरारी लाल ने बच्चों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के हेलीपैड के सुनसान झाड़ियों में ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। परिजनों को छात्रों ने 21 अक्टूबर को बताया, जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है।
हिरासत में लेकर की जा रही कार्यवाही
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक लंका महातम यादव ने बताया कि परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्चों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है, आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है, जांच जारी है।