दंगा और बलवा से निपटने को हुआ पूर्वाभ्यास: अधिकारियों ने दिए भीड़ नियंत्रण के टिप्स, 500 से ऊपर पुलिसकर्मी रहे शामिल...
Rehearsal to deal with riots and rebellion. The officials gave tips on crowd control, More than 500 policemen were involved. जनपद वाराणसी के ग्रामीण पुलिस ने दंगा और बलवा से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जनपद वाराणसी की ग्रामीण पुलिस ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों के निर्देशन में पूर्वाभ्यास किया। दंगा और बलवा को नियंत्रण करने का उच्चाधिकारियों ने टिप्स दिए।
अधिकारियों की देखरेख में हुआ ड्रिल अभ्यास
पुलिस कार्यालय हरहुआ स्थित ग्राउण्ड में अपर पुलिस अधीक्षक और सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस लाइन व समस्त थानों और कार्यालयों से आये पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण योजना के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया। दंगा नियंत्रण योजना की ब्रीफिंग के पश्चात योजना का पूर्वाभ्यास कराया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ने अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
अभ्यास के दौरान सभी थानों से आये प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के अलावा तथा रिजर्व पुलिस लाइन और कार्यालय के पुलिसकर्मियों को दंगाइयों और बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड तथा टीयर स्मोक सेल के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, सभी थाना प्रभारी के अलावा जनपद से करीब 70 उपनिरीक्षक, 340 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल एवं महिला आरक्षी तथा पीआरवी नें प्रतिभाग किया गया।