#Policekhabar: 9 मनबढ़ों पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही, 3 बदमाशों पर लगा गैंगेस्टर, चोरी-नकबजनी और हत्यारा गैंग में पंजीकृत हुए बदमाश...

वाराणसी (Varanasi) ग्रामीण (Rural) पुलिस (Police) इन दिनों अपराध (Crime) करने वालों पर पैनी नजर रख रही है। एसपी (SP) ग्रामीण (Dehat) अमित वर्मा के निर्देश में ताबड़तोड़ हिस्ट्रीशीट खोलने से लेकर हत्या गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

#Policekhabar: 9 मनबढ़ों पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही, 3 बदमाशों पर लगा गैंगेस्टर, चोरी-नकबजनी और हत्यारा गैंग में पंजीकृत हुए बदमाश...
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार वर्मा

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी ग्रामीण पुलिस इन दिनों एसपी ग्रामीण अमित कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों का नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सिंधौरा पुलिस ने 2 तो फूलपुर पुलिस ने 7 मनबढ़ों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्यवाही की है। रोहनियां और चोलापुर पुलिस ने नकबजनी, चोरी और हत्या करने वाले गैंग का पंजीकरण किया है। वही, थाना बड़ागाँव पुलिस नें 3 बदमाशों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

9 मनबढ़ों के खिलाफ गुंडा एक्ट

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के आम जनमानस में भय ब्याप्त करने वाले 9 लोगो पर गुंडा एक्ट लगाया गया है।  थाना सिंधोरा पुलिस ने 2 और थाना फूलपुर पुलिस ने 7 मनबढ़ों पर गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित कार्रवाई की है।

थाना सिंधोरा ने इन पर कार्यवाही

  • सकील निवासी ग्राम अमउत, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 24 वर्ष ।
  • शमशेर निवासी ग्राम अमउत थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 20 वर्ष ।

थाना फूलपुर ने इन पर की कार्यवाही

  • सर्वेश कुमार मौर्या  निवासी ग्राम असिला,थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 35 वर्ष।
  • गुफरान उर्फ बाबर निवासी ग्राम पिण्डरा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 32 वर्ष।
  • भगवान दास निवासी ग्राम धरसौना, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 55 वर्ष ।
  • विजय भान निवासी ग्राम धरसौना, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 26 वर्ष।
  • चन्द्रभान निवासी ग्राम धरसौना, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 51 वर्ष।
  • विनय प्रजापति निवासी ग्राम सिन्धुरिया, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 32 वर्ष।
  • धनन्जय सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम करखियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 45 वर्ष।

पंजीकृत हुआ चोरी, नकबजनी और हत्यारा गैंग

जनपद में कानून, शान्ति व्यवस्था व चोरी, नकबजनी, हत्या पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थानों द्वारा शातिर किस्म के अपराधी जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अभयस्त अपराधी होकर क्षेत्र में चोरी, नकबजनी, हत्या जैसे अपराध कारित करने में संलिप्त है। पुलिस ने उस गैंग को जनपद स्तर पर चोरी, नकबजनी, हत्या करने वाले गैंग के रूप में पंजीकृत किया है।  

थाना चोलापुर ने इन्हें चोरी नकबजनी गैंग में शामिल किया

  1. टीम लीडर सुल्तान पुत्र इकबाल निवासी मुहल्ला पुरानी बाजार थाना  ज्ञानपुर, सन्त रविदास नगर (भदोही)। हालपता चोलापुर, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
  2. जोगी उर्फ जोगेन्दर यादव डेरवा, थाना चोलापुर, वाराणसी ग्रामीण। (सदस्य)
  3. मनीष निवासी गड़सरा, थाना चोलापुर, वाराणस ग्रामीण । (सदस्य)

थाना रोहनियां में पंजीकृत चोरी, नकबजनी गैंग

  1. रवि पटेल उर्फ वीरू निवासी भुल्लनपुर थाना मंडुआडीह, जनपद वाराणसी । (टीम लीडर)
  2. लव कुमार निवासी भुल्लनपुर थाना मंडुआडीह, जनपद वाराणसी । (सदस्य)
    अभिनन्दन पटेल निवासी भुल्लनपुर, थाना मंडुआडीह, जनपद वाराणसी । (सदस्य)

थाना रोहनिया पर पंजीकृत हत्यारा गैंग

  1. जावेद अहमद निवासी चमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण । (टीम लीडर)
  2. मो0 आकिब निवासी तमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण। (सदस्य)

थाना रोहनिया पर पंजीकृत दूसरा हत्यारा गैंग

  • अजय यादव उर्फ पप्पू निवासी दीनापुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर । (टीम लीडर)
  • दीपक उर्फ दीपू बिन्द निवासी दीनापुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर । (सदस्य)

बड़ागांव पुलिस ने की गैंगेस्टर में कार्यवाही
                  
थाना बड़ागाँव पुलिस ने अनिल यादव उर्फ भूषी यादव निवासी इन्दरपुर थाना बड़ागांव तथा इसके गैंग के सदस्य अनिल जो अपने तथा साथियो संजय यादव उर्फ गुल्ले निवासी कादीपुर थाना शिवपुर और संतोष यादव निवासी पतौरा (खटहरा) थाना केराकत जनपद जौनपुर के विरुद्ध  3(1) यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस के मुताबिक अनिल यादव उर्फ भूषी यादव निवासी इन्दरपुर थाना बड़ागांव का एक नाजायज गैंग है जिसका यह स्वय गैंग लीडर है, तथा उसके साथी संजय यादव उर्फ गुल्ले और संतोष यादव के साथ विलासितापूर्ण जीवन यापन हेतु लगातार अपराध में सक्रिय रहा है। तीनों एक खतरनाक एवं दुःस्साहसिक प्रवृत्ति के अपराधी है, और इनके किये गये कृत्य से जनता में भय व आतंक का माहौल व्याप्त है, इनके कृत्यों से जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध थाने मे सूचना देने तथा न्यायालय मे गवाही देने का साहस नहीं करता है। इस गैंग के अभियुक्त अनिल यादव उर्फ भूषी यादव थाना बडागाँव का हिस्ट्रीशीटर है तथा संजय यादव उर्फ गुल्ले थाना शिवपुर का हिस्ट्रीशीटर है । इस गैंग के सदस्यों के विरुद्ध यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।