CRPF में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला युवक धराया, पीड़ित पर जमाता था धौंस

CRPF में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला युवक धराया, पीड़ित पर जमाता था धौंस

वाराणसी, भदैनी मिरर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को ठगकर एक लाख रुपए और अपाचे गाड़ी लेने वाले संदिग्ध को जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से सीआरपीएफ़ की वर्दी और अपाचे गाड़ी बरामद किया है।

पीड़ित ने फोन कर इंस्पेक्टर को बताया साहब पकड़ लिया हूँ 

थाना जैतपुरा पुलिस को दूरभाष के जरिए सुचना मिली कि एक दुकानदार के दुकान पर सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर स्वयं को CRPF का जवान बताते हुए एक युवक आया था, जिसने मित्रता करके CRPF में नौकरी दिलाने पर 1 लाख रुपया एवं अपाचे लेकर चला गया था। पैसा वापस मांगने पर हमेशा धमकी देता था। उसे दुकानदार सिटी स्टेशन रेलवे स्टीवपर पकड लिया है, जिसके बाद पकड़ा गया युवक धौंस दे रहा है। वह  मोटर साइकिल पर भी गलत नम्बर डाला है। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय ने बताया कि सूचना के आधार पर  अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान सुमित कुमार सिंह निवासी ओलीपुर  जादवपुर जनपद गोपालगंज बिहार के रुप मे हुई। युवक वर्तमान में किराये के मकान लेकर लंका सुसवाही से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से  सीआरपीएफ की वर्दी और अपाचे गाड़ी बरामद की गई है। इंस्पेक्टर के अलावा कांस्टेबल शशिकान्त यादव, कांस्टेबल सन्नू कुमार और कांस्टेबल राजेश खरवार शामिल रहे।