सरकार नहीं चाहती देश का युवा शिक्षित हो, युवाओं को 2 करोड़ हर साल रोजगार देने का BJP ने किया झूठा वादा: संदीप सिंह स्वर्णकार
समाजवादी पार्टी (Samajavadi Party) ने उत्तर प्रदेश चुनाव (Up Election) से पहले अपने सभी विंग की कमान युवाओं को सौंप दी है। मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिंह ने प्रथम वाराणसी (Varanasi) आगमन पर केंद्र और राज्य की भाजपा (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा।
वाराणसी,भदैनी मिरर । देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश के छात्रों व नवजवानों को शिक्षा व रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है। साथ ही कोरोना जैसी भयानक माहमारी में भी इस सरकार ने छात्रों की फीस के मामले में अभिभावकों को कोई भी विशेष राहत नहीं दी। तमाम स्कूलों ने इस दौरान जबरन पूरे फीस के साथ ही हॉस्टल के शुल्क भी वसूले हैं, सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नही रहा। भाजपा सरकार कत्तई नहीं चाहती कि देश का नवजवान शिक्षित हो, दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का झूठा वादा करने वाली भाजपा सरकार को यही छात्र नवजवान 2022 और 2024 के चुनावों में उनके जुमलों का जवाब देंगे। उक्त बातें समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिंह ने वाराणसी के प्रथम आगमन पर कहीं।
इसके साथ ही संदीप सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं पर पार्टी ने भरोसा किया है, मैं उन्हें और साथ ही पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूँ कि आप सब के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
स्वागत में इनकी रही मुख्य भूमिका
राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, जिला अध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा " किशमिश गुरु , राजकुमार जायसवाल, आनंद मोहन यादव, प्रदेश सचिव युवजन सभा वरुण सिंह, ओ.पी. सिंह, रीबू श्रीवास्तव , महिला सभा अध्यक्ष पूजा यादव, प्रियांशु यादव , जूली वर्मा , पार्षद हारून अंसारी , मनोज यादव , मिथिलेश साहनी , जमाल अहमद ,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें ।