कल आ रहे है राष्ट्रपति, तैयारियां लगभग पूरी, रहेगी अभेद्य सुरक्षा...

कल आ रहे है राष्ट्रपति, तैयारियां लगभग पूरी, रहेगी अभेद्य सुरक्षा...

वाराणसी/भदैनी मिरर । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 13 मार्च यानि शनिवार को 3 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। जिसे देखते हुए  जिला प्रशासन ने बीएलडब्लू खेल मैदान व गेस्ट हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इसके साथ ही गेस्ट हाउस में बने वीवीआईपी कमरे को राष्ट्रपति के रहने के लिए तैयार कर लिया गया है तथा बगल के कमरे में उनके परिवार के रुकने की व्यवस्था की गई है।  साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ तथा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के रुकने के लिए भी  2 कमरे तैयार किये गए हैं। वहीं बरेका के खेल मैदान पर राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर उतरने के लिए 3 हेलिपैड बना कर तैयार कर दिया गया है।

बता दें कि गुरुवार की रात में कप्तान अमित पाठक ने बीएलडब्लू गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया था । गुरुवार की सुबह हेलीपैड का निरीक्षण एडीएम आपूर्ति नलिनीकांत सिंह व लोकनिर्माण विभाग के एई एस के सिंह और जेई अनूप जायसवाल ने अपने मातहतों के साथ किया व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे। 

शुक्रवार को जिला प्रशासन ने मैराथन बैठक और रिहल्सल कर तैयारियां पूरी कर ली। सभी विभाग ने अपने-अपने कामों में लगे रहे। सडकों को चमकाने के साथ ही लाइटिंग, रंग-रोगन, सफाई का पूरा प्रबंध किया गया है। राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट रहा।