डिप्टी CM केशव बोले- भाजपा के कामों से बौखला गया है विपक्ष, बाबा विश्वनाथ सद्बुद्धि दें...

Deputy CM Keshav said Opposition has gone mad in opposition to BJP Baba Vishwanath give good senseडिप्टी CM केशव बोले- भाजपा के विरोध में पगला गया है विपक्ष, बाबा विश्वनाथ सद्बुद्धि दें...

डिप्टी CM केशव बोले- भाजपा के कामों से बौखला गया है विपक्ष, बाबा विश्वनाथ सद्बुद्धि दें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार की जा रही टिका-टिप्पणी का पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बाबा से प्रार्थना है उनको सद्बुद्धि दे।

दरअसल बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए विश्वनाथ धाम पहुचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा पीएम के गंगा स्नान पर तंज कसे जाने के सवाल के जवाब में कहा कि मैं बाबा से प्रार्थना करता हूं चाहे वह राहुल जी  हो चाहे अखिलेश जी हो चाहे कोई भी हो ऐसे राजनीति करने वाले भाजपा के विरोध में पागल हो गए हैं। ये लोग  मोदी जी के कार्यों को देखकर बौखला गए हैं। इन सारे लोगों को बाबा सद्बुद्धि दे।

SIT की जांच में लखीमपुर खीरी के मामले में मंत्री के बेटे के दोष की बात सामने आने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अभी जो जांच होती है जांच पर कार्यवाही होती है। जांच एजेंसी जांच कर रही है। न्यायालय उसकी सुनवाई कर रहा है। उसमें सरकार की तरफ से या मेरी तरफ से किसी भी प्रकार का बयान देना उचित नही है। 

गौरव और सौभाग्य का दिन है 13 दिसम्बर

 डिप्टी सीएम ने कहा कि 13 दिसंबर गौरव और सौभाग्य का दिन है। मुगल काल के समय एक तरह से कहिए देश का जो अपमान हुआ था, या भक्तों का अपमान हुआ था, शिव भक्तों का अपमान हुआ था,उस अपमान के घाव को धो डालने का दिन है और मुझे शिव भक्त के नाते भी और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते भी और उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री होने के नाते भी बहुत खुशी है।