कल PM मोदी बनारस में: 3 घंटे में मथेंगे पूर्वांचल, मंडल कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद...
Tomorrow pm Modi in Banaras. Purvanchal will churn in 3 hours, will communicate with Mandal workers. चुनावी दौरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 3 घंटे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फिर से बनारस को केंद्र बिंदु बना लिया है। चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 3 घंटे के प्रवास के लिए कल यानी की 27 फरवरी को पहुंच रहे हैं। मंडल से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
सड़क मार्ग से पहुंचेंगे विश्वविद्यालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौरों के बीच रविवार प्रातः 11 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह पुलिस लाइन आएंगे, यहां से पीएम सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो पुलिस लाइन से संस्कृत विश्वविद्यालय तक रोड शो की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 घंटे को पार्टी हर हाल में वोट में तब्दील करना चाहती है।
हर कार्यकर्ताओं तक पहुंचेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडल से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के शिके गिलवे दूर कर देंगे। वह पहले पदाधिकारियों से पार्टी और चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे, उसके बाद बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। संवाद के बाद प्रमुख पदाधिकारियों संग बैठक भी करेंगे। मोदी के संवाद के लिए 13 जिले के 20 मंडल के 20 हजार 113 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है। पीएम संवाद से पहले प्रत्येक मंडल के कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे।