डिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना बोले- बरगलाने वालों को खानी पड़ेगी मुंह की, उन्माद फैलाने के दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोग
Deputy CM hit out at the opposition the miscreants will have to faceडिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना बोले, बरगलाने वालों को खानी पड़ेगी मुंह कि, उन्मांद फैलाने के दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोग
वाराणसी, भदैनी मिरर। कॉलेज में चल रहे मंडल स्तरीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह के समापन महोत्सव में शनिवार को शिरकत करने पहुंचे डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने बच्चों का कार्यक्रम देखने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा और बसपा 10 साल तक चलने वाली UPA सरकार के साझीदार और सहभागी पार्टियां थीं। कांग्रेस की चौकीदार पार्टी थी। उनको बचाने के लिए वे एक मजबूत स्तंभ थे। इन 10 सालों में BJP नहीं थी तो सपा-माया से पूछे कि जनता के कितने सपनों को पूरा किया गया। BJP सपने देखा नहीं करती, पूरा करती है।
सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए दूसरे प्रदेशों से बुलाये जा रहे लोग
उन्होंने कांग्रेस, सपा, AIMIM और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए लोग हैदराबाद और महाराष्ट्र से बुलवाए जा रहे हैं। प्रदेश में लोगों की कमी हो रही है। कहा कि क्या आपने कभी कल्पना की थी कि मां गंगा का जल इतना स्वच्छ होगा। जो लोग भी आलोचना कर रहे हैं, वे लोग चुनाव के समय क्षणिक पर्यटन सुख का आनंद उठाने बनारस पहुंच जाते हैं।
यूपी में बढ़ा है कैपिटल इन्वेस्टमेंट
डिप्टी सीएम ने प्रियंका गांधी को घेरते हुए कहा कि कहीं कोई भी दुखद घटना हो तो वह निंदनीय होती हैं। लेकिन उसका दुष्प्रचार करना उससे भी ज्यादा प्रताड़ित करता है। डिप्टी CM ने कहा कि सरकार के 5 साल में अपराध नियंत्रण का ग्राफ देख लें। अंदाजा लग जाएगा कि UP में इंडस्ट्रीज और बिजनेस का माहौल बेहतर हुआ है। कैपिटल इन्वेस्टमेंट बढ़ा है। 3 लाख करोड़ रुपए के आसपास इंवेस्ट हुआ है, जो कि जमीन पर दिख रहा है। कॉरिडोर निर्माण, मेट्रो स्टेशन और 250 स्कूलों का निर्माण व कायाकल्प किया जा रहा है। डिग्री कॉलेज के साथ 12 विश्वविद्यालय भी बन गए हैं। पुलों का निर्माण हो रहा है।
बरगलाने वालों को खानी पड़ेगी मुंह की
दिनेश शर्मा ने कहा कि साढ़े 4 साल तक आप दिल्ली में रहें या विदेश में, मुझे इससे मतलब नहीं। लेकिन, कोरोना काल में आप अपने घरों में क्यों दुबके रहे। अपने चुनावी क्षेत्र तक में नही गए। प्रदेश की जनता को बरगलाने वालों को इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
कर्मचारी आवास का किया उद्घाटन
दिनेश शर्मा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बने कर्मचारी आवास का उद्घाटन किया। उन्होंने काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और रजिस्ट्रार डॉ. सुनीता पांडेय ने काशी विद्यापीठ में चल रहे विकास कार्यों, स्टडी और उसकी प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी।