महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन: एक तरफ काशी में PM दे रहे थे परियोजनाओं की सौगात, तो दूसरी ओर सपा कर रही थी PM-CM का विरोध...

महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन: एक तरफ काशी में PM दे रहे थे परियोजनाओं की सौगात, तो दूसरी ओर सपा कर रही थी PM-CM का विरोध...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और पंचायत चुनाव में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ हल्ला बोला। शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में भी जोरदार प्रदर्शन किया, एक तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को सौगात देकर पूर्वांचल के विकास को पंख लग रहा थे उसी समय तहसील सदर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हुआ।


सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के अगुवाई में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ( ब्लाक प्रमुख ) एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली के विरोध में तहसील पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मजिस्ट्रेट के माध्यम से विरोध प्रकट किया व महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया की प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में सारी मर्यादाए तोड़कर लोकतंत्र का गला घोंटा हैं। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ( ब्लाक प्रमुख ) एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली साफ जनता देख रही है, भाजपा को लोकतंत्र के बजाय नोटतंत्र पर ज्यादा यकीन हैं। भाजपा ने ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जो गुना गणित किया है उससे जनता को ही हरा दिया। 


विष्णु शर्मा ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में लोक खत्म हो गया है।  भाजपा सरकार में यहां लोक है ही नही सिर्फ तंत्र ही तंत्र है। सरकारी तंत्र , राजनैतिक तंत्र , गुंडा तंत्र , लूट तंत्र। लोक तो खत्म हो चुका है, लोक तो शिकार है ल भुखमरी , बेरोजगारी , महामारी आदि का जिसका की कोई सरोकार नही है सरकार को ।


इस प्रदर्शन में महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, पूर्व मंत्री बहादुर यादव, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक समद अंसारी, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, डॉ. ओ.पी. सिंह, संजय मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, डब्लू मौर्या, महिलासभा अध्यक्ष पूजा यादव, इंजीनियर विवेक सिंह,अल्पसंख्यक सभा जावेद अंसारी, हारून अंसारी,राजू यादव, किसमिस गुरु, ऋषि श्रीवास्तव, किशन दीक्षित, संजय प्रियदर्शी, कमल पटेल, मीरा सेठ, कंचन चौधरी, आयशा सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।