निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, बोले- जोनल कार्यालयों में होगा नामांकन...

निकाय चुनाव की तैयारियों को जानने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने विकास भवन सभागार में बैठक की.

निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, बोले- जोनल कार्यालयों में होगा नामांकन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्षता के साथ सकुशल व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से निष्पादित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अन्य निर्वाचन सामग्री, स्टेशनरी की तैयारियों के प्रगति एवं टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी ली.

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्षता के साथ सकुशल व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने के संबंध में शनिवार को विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। निर्वाचन के दौरान नामांकन जोनल ऑफिस में होगा। नामांकन स्थल का एक बार फिर से निरीक्षण कर लिया जाए। मौके पर कोई भी कमी मिले तो उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए। एडीएम सिटी पुलिस अधिकारी के साथ नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर ले और यह सुनिश्चित कराए कि नामांकन के दौरान 200 मीटर परिधि में बैरिकेडिंग हो जानी चाहिए। बैठक में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चरणबद्ध विभिन्न कार्यों को संपन्न कराए जाने हेतु 28 बनाए गए प्रभारी अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने सौपे पर गए दायित्वों का निर्वाहन निर्धारित समय अवधि में प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, नगर आयुक्त शिपू गिरी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गुलाबचंद सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं प्रभारी अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।