शिवसैनिकों ने किया श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम...

शिवसैनिकों ने शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर माता अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया.

शिवसैनिकों ने किया श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवसैनिकों ने शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर माता अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के अलावा लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो (LIU) भी सक्रिय रहा.

शुक्रवार दोपहर 12 बजे दशश्वमेघ घाट पर शिवसैनिक इकट्ठा हुए और गंगा जल पात्र में भरा. जिसके बाद सभी शिवसैनिक मैदागिन टाउनहॉल से प्रारंभ होकर चौक होते हुए गेट नंबर 4 से मंदिर में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रवेश की. शुक्रवार होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विधिवत बाबा का जलाभिषेक कर सभी शिवसैनिक माता अन्नपूर्णा के मंदिर पहुंचे. 

जिला प्रमुख चंदौली राजाराम तिवारी ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से यह रैली निकाली जा रही है. पारंपरिक कार्यक्रम के अनुसार बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर की हम कारसेवा करते हैं. उसके बाद उनका दर्शन पूजन करते हैं. रैली मैदागिन टाउनहाल से प्रारम्भ होकर चौक होते हुए गेट नम्बर 4 से मंदिर में प्रवेश करती है.