विभागीय स्थानांतरण पर बोले पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह वह शासकीय प्रकिया है, बीमारु प्रदेश खड़ा है अग्रणी प्रदेशों में...

बुधवार को मीडिया से बातचीत में मंत्री बृजेश सिंह ने लोकनिर्माण विभाग में हो रही धांधली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए एक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग का स्थानांतरण शासकीय प्रक्रिया का हिस्सा है।

विभागीय स्थानांतरण पर बोले पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह वह शासकीय प्रकिया है, बीमारु प्रदेश खड़ा है अग्रणी प्रदेशों में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए। बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोकनिर्माण विभाग में हो रही धांधली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए एक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग का स्थानांतरण शासकीय प्रक्रिया का हिस्सा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत मिली जिस पर मुख्यमंत्री ने जांच टीम गठित कर और जांच समिति की रिपोर्ट पर शीघ्र निर्णय देकर उस पर कार्रवाई करने का काम किया है, उन्होंने किसी को बचाने का काम नहीं किया। इस मामले में दिनेश खटीक के इस्तीफे और जतिन प्रसाद के नाराजगी के सवालपर लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह बचते हुए नजर आए ।

वहीं देश में चल रहे धर्म के विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार द्वार जो उचित है वह वक्तव्य दिए जा चुके हैं। उन्होंने विभाग के कार्यों के सवाल पर कहा कि हम 2014 से सत्ता में हैं और 2017 से 22 तक यूपी में भी रहे हैं। इस दौरान विभाग द्वारा बड़ी योजनाओं के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है। 17 से पहले जिस प्रदेश को लोग बीमारू प्रदेश कहते थे और कहते थे की इसका कुछ नहीं हो सकता वही प्रदेश आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज देश के सबसे अग्रणी प्रदेशों में आकर खड़ा हो गया है। इसका विकास हुआ है और विकास एक सतत प्रक्रिया है।

मंत्री बृजेश ने कहा कि इन पांच वर्षों के अंदर हमने इसका संपूर्ण कायाकल्प करने का प्रयास किया है। अगर देश की 25 करोड़ जनता हम पर भरोसा करके हमें दोबारा सत्ता में लाई है तो हम आगे भी विकास कार्य ऐसे ही करते रहेंगे। अभी 100 पूरे हुए है। 100 दिन की योजनाओं पर कार्य किया गया है। इसके बाद 6 माह और फिर 2 साल और फिर 5 साल की योजनाओं पर ऐसे ही विकास कार्य करते रहेंगे और फिर से सत्ता में जनता के विश्वास से आयेंगे।