शातिर बदमाश झुन्ना पंडित और रवि पटेल की पेशी से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने की रैंडम चेकिंग, हत्याकर लूट में आया था नाम...

चित्रकूट जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित और गाजीपुर जेल में बंद रवि पटेल को कमिश्नरेट पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने पेशी से पहले रास्ते में रोककर चेकिंग की. इस रैंडम चेकिंग के आदेश पुलिस कमिश्नर ने दिए थे.

शातिर बदमाश झुन्ना पंडित और रवि पटेल की पेशी से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने की रैंडम चेकिंग, हत्याकर लूट में आया था नाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चित्रकूट जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित और गाजीपुर जेल में बंद रवि पटेल को कमिश्नरेट पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने रास्ते में रोककर चेकिंग की. इस रैंडम चेकिंग के आदेश पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने दिया था.

बता दें, छोटा लालपुर के समीप 13 जून की रात डीसीएम चालक और खलासी को गोली मारकर लूट की कोशिश में चित्रकूट जेल में बंद कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित और रवि पटेल का नाम सामने के बाद पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश सख्त हो गए थे. उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को झुन्ना पंडित और रवि पटेल की क्राइम डोजियर अपडेट करने के भी निर्देश दिए थे.

उन्होंने इसके लिए तत्कालीन डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे को निर्देश दिया है की चित्रकूट और गाजीपुर पुलिस ने बेहतर बेहतर समन्वय बनाएं. इसके अलावा दोनों अपराधियों को पेशी पर लाते समय रैंडम चेकिंग की जाए और जेल में इनके मुलाकातियों की सूची बनाकर निगरानी हो. सीपी ने जिला शासकीय अधिवक्ता (DGC) क्रिमिनल और जेडी प्रॉसिक्यूशन को इनके मुकदमों की सुनवाई पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है. पुलिस आयुक्त ने पुलिस को निर्देशित किया है की न्यायालय में चल रहे मुकदमों की प्रभावी पैरवी की जाए और साक्षियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए.

मूल खबर: जेल में बंद झुन्ना पंडित और रवि पटेल के शूटर सहित 3 गिरफ्तार, लूट के लिए हत्या में थे वांछित