उमंग फार्मेसी पर मेहरबान BHU! करोड़ो के घोटाले के बाद लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पर किया प्रदर्शन...

बीएचयू के छात्रों ने उमंग फार्मेसी के लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर सेंट्रल ऑफिस पर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने बताया कि एक जांच में उमंग के द्वारा किये गए करोड़ों के घोटाले का मामला समाने आया है. उसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन उमंग पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.

उमंग फार्मेसी पर मेहरबान BHU! करोड़ो के घोटाले के बाद लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पर किया प्रदर्शन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू सेंट्रल ऑफिस पर बुधवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने उमंग फार्मेसी के लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने बताया कि एक जांच में उमंग के द्वारा किये गए करोड़ों के घोटाले का मामला समाने आया है। उसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन उमंग पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। छात्रों ने यह भी बताया की प्रदर्शन के दौरान सेंट्रल ऑफिस से निकले कुलपति प्रोफ़ेसर सुधीर जैन की गाड़ी जाकर उन्होंने गुहार लगाईं पर कुलपति बिना कुछ सुने वहां से निकल गए। 

वहीं छात्र मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीएचयू स्थित उमंग फार्मेसी प्रशासनिक अधिकारियों को टेबल के नीचे से पैसे देकर धांधली कर रहे हैं। ऐसा एक प्रकरण हमने 2016 में भी खोला था। इस वक़्त भी वही हो रहा है। हाल ही में BHU में 2 करोड़ 44 लाख रुपए की दवा बिक्री का घोटाला सामने आया है। कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया यानी CAG की जांच में घोटाला पकड़ में आया है। इसी सप्ताह इसकी जांच रिपोर्ट आ सकती है। हॉस्पिटल में 24 घंटे दवा बेचने वाली कंपनी उमंग फार्मेसी ने BHU प्रशासन के 2.44 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की है। हमारी मांग है कि उमंग फार्मेसी के लाइसेंस को रद्द किया जाए। यदि ऐसा नहीं होगा तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।