चौकी प्रभारियों की लगी क्लास: चेन और मोबाइल स्नेचिंग की घटना पर CP खफा, बोले आम जनता के मददगार बने...

बैठक में दर्जनों चौकी प्रभारियों से पुलिस कमिश्नर खफा दिखे. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की क्षेत्र में कानून व्यवस्था किसी भी दशा में बिगड़नी नहीं चाहिए, प्रभावी गश्त और अपराधियों की निगरानी की जाए. क्षेत्रों में बढ़ रहे वाहन चोरी को रोकने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा की वाहन चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाए.

चौकी प्रभारियों की लगी क्लास: चेन और मोबाइल स्नेचिंग की घटना पर CP खफा, बोले आम जनता के मददगार बने...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बुधवार को यातायात पुलिस लाइन सभागार में सभी चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान दर्जनों चौकी प्रभारियों से पुलिस कमिश्नर खफा दिखे. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की क्षेत्र में कानून व्यवस्था किसी भी दशा में बिगड़नी नहीं चाहिए, प्रभावी गश्त और अपराधियों की निगरानी की जाए. क्षेत्रों में बढ़ रहे वाहन चोरी को रोकने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा की वाहन चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाए. उन्होंने मादक पदार्थ और अवैध शराब की खरीद-फरोक्त में लगे व्यक्तियों की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए है.

बैठक में सीपी के सामने बाहर से आए श्रद्धालुओं के चेन और मोबाइल स्नेचिंग की घटना आई. जिस पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई और कई चौकी क्षेत्रों का नाम लेते हुए कहा की मुझे मालूम है किन क्षेत्रों में घटनाएं हुई है. उन्होंने स्नेचिंग की घटना को अंकुश लगाने और घटित हुई घटना में जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी सुनिश्चित करने को कहा. युवतियों के अपहरण के मामले में दर्ज मुकदमों में अपहृत और अपहृता के सकुशल बरामदगी के संबंध में निर्देश दिए.

आम नागरिक के मददगार बनें

सीपी ने 'भदैनी मिरर' से बताया की मीटिंग में उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है की वह क्षेत्र में प्रभावी गश्त करें और अपराध को रोकें. इस दौरान उन्होंने कहा की फिल्मों की तरह दबंग दरोगा और चुलबुल पाण्डेय कत्तई न बने. विभाग को सोशल मीडिया के हीरो नहीं बल्कि आम जनता का मददगार चाहिए. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत करने वाला चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा की संभ्रांत जनता से संवाद बने रहना चाहिए. छोटी से छोटी घटनाओं पर चौकी प्रभारी मौके पर जाए और स्वयं मामले को निस्तारण करवाएं.

मानक से ज्यादा सवारी न बैठा पाए नाविक

गंगा नदी घाट क्षेत्र में पड़ने वाले चौकी प्रभारियों को नौकायान पर निर्धारित मानक सें अधिक संख्या में व्यक्तियों को न बैठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया. चौकियों पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र विधि अनुरूप निस्तारण किये जाने का सख्त निर्देश दिया. सीपी ने काम के प्रति सजग चौकी प्रभारियों को पुरस्कृत करने व लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए अफसरों को कहा. इस दौरान एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध संतोष कुमार सिंह, राम सेवक गौतम डीसीपी काशी जोन, आरती सिंह डीसीपी वरूणा जोन  मौजूद रही.