प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर संपूर्णनाद संस्कृत विवि में वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई...

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर संपूर्णनाद संस्कृत विवि में वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सम्पूर्णान्नद संस्कृत विश्वविद्यालय  में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए प्रोफेसर के 11 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 7 पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर के 56 पदों के साथ ही डायरेक्टर रिसर्च सेंटर व लाइब्रेरियन के 1-1 पदों और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 14 पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

विश्वविद्यालय द्वारा यूपी गवर्नमेंट स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट-1973 एवं उसमें समय-समय पर हुए अमेंडमेंट के साथ विश्वविद्यालय परिणयम के अनुरूप चयन प्रक्रिया अपनायी जाएगी। योग्यता आवेदन करने की अंतिम तिथि तक पूर्ण होनी चाहिए। इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को यूजीसी मानक के अनुरूप वेतन दिए जाएंगे।

इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों के आधार पर स्क्रीनिंग के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाए। एप्लीकेशन फीस के रूप में UR, OBC, EWS को 1500 रुपए, SC, ST को 1000 रुपए डिमांड ड्राफ्ट के रूप में वित्त अधिकारी, सम्पूर्णान्नद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के नाम से भुगतान करना होगा।

इस तरह कर सकते हैं आवेदन...

टीचिंग पोस्ट पर ये भर्तियां आधुनिक भाषा एवं भाषा विज्ञान विभाग, जैन दर्शन विभाग, ज्योतिष विभाग, तुलनात्मक धर्म दर्शन विभाग, धर्म शास्त्र विभाग, न्याय वैशेषिक विभाग, पाली एवं थेरवाद विभाग, पुराणेतिहास विभाग, प्राचीन राजशास्त्र अर्थशास्त्र विभाग, बौद्ध दर्शन विभाग, विज्ञान विभाग, वेद विभाग, वेदांत विभाग, व्याकरण विभाग, शिक्षा शास्त्र विभाग, संस्कृत विद्या विभाग, सामाजिक विज्ञान विभाग, साहित्य विभाग मे की जाएंगी। एप्लीकेशन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ssvv.ac.in पर उपलब्ध है। निर्धारित फॉर्मेट में कंप्लीट रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म विश्वविद्यालय के ऑफिशियल पते पर 15 सितंबर 2021 तक प्राप्त हो जाने चाहिए।