CM ने मकान गिरने की घटना को लिया संज्ञान, जांच के बाद आर्थिक मदद की घोषणा, किराए के मकान की हुई व्यवस्था...

CM ने मकान गिरने की घटना को लिया संज्ञान, जांच के बाद आर्थिक मदद की घोषणा, किराए के मकान की हुई व्यवस्था...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मूसलाधार बारिश के चलते तहसील सदर के फुलवरिया में गिरे सेवालाल के मकान में दबकर हुई मौत और घायलों की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। घटना की सूचना मिलने पर लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार सदर एवं एसीपी कैन्ट और थानाध्यक्ष कैन्ट की उपस्थित में जाँच कराई गयी। 

बरसात होने के करण मकान गिरने सें परिवार के सदस्यों में तीन गम्भीर रुप से घायल हुए। घायलो को तत्काल स्थानीय लोगो के माध्यम से चिकित्सा हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राजकुमार (6) की मृत्यु हो गयी। घायल बबिता कुमारी (35),  सौरभ कुमार (15) का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सुजीत कुमार को हल्की चोट आयी थी। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। सेतु निगम (कार्यदायी संस्था) द्वारा पीड़ित परिवार को 15 दिन का राशन एवं एक माह के लिए किराये का अग्रिम भुगतान करते हुए मकान किराये पर उपलब्ध कराया गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, इनको तत्काल आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। 

खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के मृतक सदस्य को दो लाख रुपये व गम्भीर रुप से घायलो को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गयी है।