ब्रेथ ईजी अस्पताल ने पूरे किए 15 वर्ष, वर्षगांठ पर लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला...
ब्रेथ ईजी अस्पताल ने अपने 15 साल पूरे कर लिए है. वर्षगांठ पर अस्पताल ने निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अस्सी स्थित ब्रेथ ईज़ी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के 15वीं वर्षगाँठ पर शनिवार को अस्पताल में नि:शुल्क विशाल चिकित्सा स्वास्थ मेला का आयोजन किया. जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए 418 मरीजों का स्वास्थ परिक्षण किया गया. जिसमे 51 ब्राह्मण छात्र (बटुक) भी शामिल थे. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके यूपी सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा, पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र एवं ब्रेथ इजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.एस.के पाठक तथा ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका सुनीता पाठक ने संयुक्त रूप से किया.
दीप प्रज्वलन के पश्चात उपरोक्त मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से ब्रेथ ईजी द्वारा प्रकाशित “बी.ई टाइम्स” नामक पत्रिका का संस्करण संख्या 151 का विमोचन किया. ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक ने बताया “ब्रेथ ईजी द्वारा, चिकित्सको के लिए, चिकित्सा क्षेत्र में हुए नए पद्दितियों के बारे में, एवं समाज को, उसके बीमारी के अवधारणाओं से मुक्त कराने हेतु “बी.ई टाइम्स” नामक त्रैमासिक पत्रिका निकाली जाती हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य “स्वस्थ्य भारत निर्माण में एक नयी सोच को जगाना” हैं.
इस चिकित्सा शिविर में मरीजों का कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, रक्त में ऑक्सीजन मात्रा की जाँच, ब्लड शुगर/ ब्लड प्रेशर की जाँच, चेस्ट एक्सरे आदि की जाँच की गयी. चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण के साथ-साथ खान-पान का भी इंतजाम ब्रेथ ईज़ी प्रबंधन द्वारा किया गया.