BHU: नवागत VC बोले- शैक्षिक संस्थानों के "हृदय" हैं छात्र, अस्पताल का निरीक्षण कर कहा मरीज फ्रेंडली बनें चिकित्सक...
BHU New VC said students are the hearts of educational institutions after inspecting the hospital said doctor to be patient friendlyBHU: नवागत VC बोले- शैक्षिक संस्थानों के "हृदय" हैं छात्र, अस्पताल का निरीक्षण कर कहा मरीज फ्रेंडली बनें चिकित्सक...
वाराणसी,भदैनी मिरर। भूकंप अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान और दूरदर्शी अकादमिक प्रशासक प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने शुक्रवार को बीएचयू के 28वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रो. जैन ने कहा कि इस विशिष्ठ संस्थान को विश्व के महान विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थापित करने के हमारे साझा लक्ष्य में परामर्श, समावेशिता, पारदर्शिता, सामूहिकता और पारस्परिक सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प है। प्रो. जैन ने कहा कि छात्र शैक्षिक संस्थानों के "हृदय" होते हैं, और नए पाठ्यक्रम एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के साथ उनके शैक्षणिक अनुभव और सामुदायिक जीवन का उत्थान हमारे संकाय सदस्यों और मेरे प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बीएचयू के शिक्षकों और कर्मचारियों से विश्वविद्यालय की क्षमता और उम्मीदों को साकार करने के लिए "व्यक्तिगत, सामूहिक और सहयोगात्मक रूप से कदम बढ़ाने" का आह्वान किया। प्रो. जैन ने बीएचयू के कुलगुरू प्रो वी. के. शुक्ल ने रेक्टर प्रो0 सुधीर कुमार जैन को केन्द्रीय कार्यालय में पदभार सौपते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, संयुक्त कुलसचिव गण डॉ. एस0पी0 माथुर, डॉ. संजय कुमार तथा सहायक कुलसचिव मनोज कुमार गुप्ता, बीएस विद्यार्थी, कुलपति के सचिव जी. सुरेश कुमार मौजूद थे।
चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे वीसी
नव नियुक्त कुलपति प्रो सुधीर जैन ने पदभार ग्रहण करते ही सर सुंदरलाल चिकित्सालय के शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निरीक्षण किया। कुलपति ने अपने एक घंटे के निरीक्षण के दौरान भूतल स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय की आपात चिकित्सा विभाग, कोविड बहिरंग (103) तथा द्वितीय एवं पंचम तल स्थित कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। विभिन्न वार्ड तथा बहिरंग में उपस्थित चिकित्सकों, परिचारिकाओं तथा अन्य कर्मचारियों से संवाद करके उनके कार्य तथा उनके निष्पादन में आने वाली यदि कोई समस्या हो तो उसकी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दिखी व्यवस्थाओं को देख कर वे संतुष्ट दिखे तथा उन्होंने वहां कार्य पर उपस्थित चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।
निरीक्षण करने के बाद कुलपति प्रो जैन ने उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चिकित्सालय को और ज्यादा मरीज फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने ये आश्वासन भी दिया की अपने कार्यकाल के दौरान वो चिकित्सालय की समस्याओं और उनके निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। सनद रहे कि प्रो जैन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 28वें कुलपति हैं। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो वी के शुक्ल, चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो कैलाश कुमार तथा विश्वविद्यालय एवं अस्पताल के अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित रहे।