स्वास्थ्य से खिलवाड़: फिर पकड़ा गया मिलावटी तेल से भरा गोदाम, एक व्यक्ति हिरासत में...
खाद्य विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक और मिलावटी तेल बनाने वाले गोदाम पकड़ा गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में मिलावटखोरी का गोरख धंधा फल फूल रहा है. ब्रांडेड कंपनी के रैपर और डब्बे का इस्तेमाल कर मिलावटी तेल की सप्लाई करने वाले जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है. खाद्य विभाग और कोतवाली पुलिस ने शनिवार को भी विशेश्वरगंज के कतूआपुरा इलाके में एक गोदाम में छापेमारी कर भारी संख्या में पैकिंग तेल, रैपर और पैक करने की सामग्री बरामद की है.
पुलिस टीम के साथ पहुंची खाद्य विभाग के अफसरों को देखकर हड़कंप मच गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस सटीक मनीष गुप्ता के गोदाम पहुंची और समान बरामद कर लिया. खाद्य विभाग ने सैंपल इकट्ठा कर जांच हेतु भी भेजा है. मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीना ने कहा की मिलावटी तेल बेचने की सूचना लम्बे समय से मिल रही थी. जिस पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है.