छात्रनेता को गोली मारने वाले 5 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, पिछले वर्ष वर्चस्व की लड़ाई में हुआ था गन शॉट...

कैंट के नदेसर में छात्र नेता और वकालत की प्रैक्टिस करने वाले राहुल राज पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर कैंट थाने में गैंगस्टर पंजीकृत किया गया है. यह कार्यवाही पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के अनुमोदन के बाद की गई है.

छात्रनेता को गोली मारने वाले 5 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, पिछले वर्ष वर्चस्व की लड़ाई में हुआ था गन शॉट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी विद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष और वकालत की प्रेक्टिस करने वाले राहुल राज को पिछले वर्ष कैंट के नदेसर में गोली मारने वाले बदमाश मलदहिया पानीटंकी निवासी आजाद सोनकर, ढेलवरियां चौकाघाट निवासी सनी कन्नौजिया, जैतपुरा निवासी मयंक गुप्ता, लच्छीपुर कॉलोनी नदेसर निवासी विमलेश कुमार सोनू और परेड कोठी सिगरा निवासी संदीप कुमार सोनकर का गैंग पंजीकृत किया गया है. कमिश्नर ए. सतीश गणेश के अनुमोदन के बाद थाना कैंट में प्रभारी निरीक्षक प्रभुकांत की तहरीर पर गैंगस्टर पंजीकृत हुआ है.

चेंबर से घर जाते समय मारी गई गोली

बता दें की 13 जुलाई वर्ष 2021 की रात 11 बजे राहुल राज अपने लच्छीपुर कॉलोनी  स्थित अपने चेंबर से घर लौट रहे थे. उसी दौरान राहुल कपूर टाकीज के समीप पहुंचे ही थे की दशतगर्दों ने गोली मार दी. उसके बाद राहुल के ललकारने पर आजाद सोनकर, सनी कन्नौजिया, मयंक गुप्ता, विमलेश कुमार सोनू और संदीप कुमार सोनकर मौके से भाग खड़े हुए. बदमाशों की गोली राहुल राज के रीढ़ की हड्डी में लगी थी, जिसको आनन-फानन में मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती करवाया गया था. जहां ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने गोली शरीर के बाहर निकाल दी और राहुल राज इलाज के बाद स्वस्थ हुए.

चार्टर्ड अकाउंटेंट से लूट करने वाले स्टाफ सहित 3 पर लगा गैंगेस्टर, दिनदहाड़े 2 लाख रुपए लूट की बनाई थी झूठी कहानी...

वर्चस्व में मारी गई थी राहुल को गोली

घटना के बाद टीम बनाकर हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस ने 22 जुलाई 2021 को ही आज़ाद सोनकर, सनी कन्नौजिया और  विमलेश कुमार गिरफ्तार हो गया थे. तत्कालीन एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया था की राहुल राज के ऊपर गोली श्रीराम काम्प्लेक्स अंधरापुल में बुकिंग काउंटर के वर्चस्व के विवाद को लेकर चलाई गयी थी.
पुलिस से पुछताछ में आज़ाद सोनकर ने बताया कि वह नंबर टेकरी का काम रोडवेज से चौकाघाट तक करता था और श्रीराम काम्प्लेक्स में एक ऑफिस भी बनाया था जिस पर कुछ दिन पहले राहुल राज ने कब्ज़ा कर लिया था और मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया था. इससे मुझे पैसों का नुकसान होने लगा, जिस पर मैंने 15 दिन पहले चौकाघाट लकड़ी मंडी में नंदी ट्रेवल के नाम से एक ऑफिस खोला पर राहुल राज के लड़के वहां भी परेशान करने लगे इससे परेशान होकर मैंने राहुल को रस्ते से हटाने की योजना बनायी.