PM आगमन को लेकर CP ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, चार माह बाद PM इस तिथि को आ रहे काशी...

देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी 4 महीने बाद 7 जुलाई को वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी प्रशासनिक अमले ने तेज कर दी है. गुरुवार को पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

PM आगमन को लेकर CP ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, चार माह बाद PM इस तिथि को आ रहे काशी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते है. जिला प्रशासन ने आगमन की तैयारी तेज कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे. उनके आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक कर विकास कार्यों के परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन की सूची तैयार करवा ली है. प्रशासन ने 1220 करोड़ के 13 प्रोजेट्स का पीएम शिलान्यास और 595 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

गुरुवार को उनके आगमन को लेकर सीपी ए. सतीश गणेश प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला था. सीपी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंट्री और एक्जिट द्वार को देखा और मौजूद पुलिस अफसरों को अन्य विभागों से सामंजस्य स्थापित कर तैयारी को तेज करने का निर्देश दिया.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के काशी प्रवास के लगभग 6 से 7 घंटे की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से लिया जाना है. काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के साथ ही रुद्राक्ष में आयोजित नई शिक्षा नीति पर आयोजित होने वाले देश के शिक्षाविदों के सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके अलावा सिगरा स्टेडियम में जनसभा भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अमला तेजी से तैयारियों में जुट गया है.